छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

पर्यावरण दिवस पर बाल सम्प्रेषण गृह औरं जेल में हुआ वृक्षारोपण

DURG । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दुर्ग के द्वारा पर्यावरण दिवस के अवसर पर बाल सम्प्रेषण गृह पुलगांव एवं केन्द्रीय जेल दुर्ग में वृक्षारोपण किया गया। वृक्षारोपण में कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम हेतु सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराते हुए उपस्थितों को सेनेटाईजर लगाया गया। वृक्षारोपण श्री रामजीवन देवांगन, कार्यवाहक जिला एवं सत्र न्यायाधीष दुर्ग, अजीत कुमार राजभानू प्रथम अपर जिला न्यायाधीष, मोहन सिंह कोर्राम मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, सचिव श्री राहुल शर्मा के द्वारा किया गया।

वृक्षारोपण में न्यायाधीशगण के अतिरिक्त बाल संप्रेशण गृह के परिवीक्षा अधिकारी श्री अलोक साहू, प्रियंका महलवार, काउंसलर श्री नर्मदा साहू, हाउस मदर श्रीमती मालती देशमुख, तुलेश्वरी देशमुख, हाउस फादर श्री सागर ताम्रकार उपस्थित थे। केन्द्रीय जेल दुर्ग के अक्षीक्षक श्री योगेश क्षत्रिय, पैरालीगन वालिन्टियर्स श्री डुलेष्वर मटियारा, श्री राहुल ताम्रकार सहित कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button