Uncategorized

ग्राम जैतपुरी में विश्व पर्यावरण दिवस पर्यावरण संवर्धन के लिए लोगों ने अपने घर में पौधे लगाए

ग्राम जैतपुरी में विश्व पर्यावरण दिवस पर्यावरण संवर्धन के लिए लोगों ने अपने घर में पौधे लगाए

 

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-इस शुअवसर को पर्यावरणीय संवेदनशीलता से सवारना है या कहें विश्व महामारी कोविड19 के चलते तथा जीवन की सयश की स्थिति परिधी से बाहर निकलने हेतु पर्यावरणीय प्रेम प्रदर्शन से अच्छा कोई हो ही नहीं सकता आज इसमें सहयोगी बनने का उत्तम अवसर आया है जितेंद्र

 

पूजा यादव ने बताया कि न सिर्फ पौधारोपण हो बल्कि उनका जीवन भी सुरक्षित रखा जाए युवा संगठन के मीडिया प्रभारी देव यादव ने बताया पौधों की रोपण से पर्यावरण उद्देश्य को पूर्ण

 

करने हम सतत सफल रहे रोपण से ज्यादा चुनौती उन्हें जीवित फलने फूलने लायक करने में है जिसे हम भली-भांति पूर्ण कर लेते हैं बस अपने घर के आस-पास बाड़ी आंगन या घर के सामने में अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाएं पेड़ पौधे में जीवन होता है अतः इनके जीवन ऊर्जा का सही प्रयोग स्वस्थ एवं प्रसन्न रख सकता है

सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर जैतपुरी नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ से देव यादव की रिपोर्ट 9098647395

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button