देश दुनिया

देश में कोरोना के केस 5 लाख के पार, झारखंड ने 31 जुलाई तक बढ़ाया लॉकडाउन | coronavirus in india covid infected cases death toll live updates pm narendra modi gareeb kalyan yojana on 26th june | nation – News in Hindi

नई दिल्ली. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों में रिकॉर्ड स्‍तर पर वृद्धि दर्ज की गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, गुरुवार सुबह 8 बजे से शुक्रवार सुबह 8 बजे तक कोविड-19 के 17,296 नए केस सामने आए, जबकि इस दौरान 407 मरीजों की मौत भी हो गई. देश में शुक्रवार सुबह तक कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 490,401 थी. हालांकि देश में संक्रमण से सबसे ज्‍यादा प्रभावित राज्यों महाराष्ट्र, दिल्ली और तमिलनाडु के शुक्रवार देर शाम तक के आंकड़े अगर जोड़ दिए जाएं तो देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या पांच लाख की संख्या को पार कर चुकी है.

महाराष्‍ट्र में शुक्रवार को एक दिन में कोरोना के 5024 नए मामले सामने आए, जबकि इस दौरान 175 लोगों की मौत हो गई. तमिलनाडु में शुक्रवार को कोरोना वायरस के सर्वाधिक 3,645 नए मामले आए. इसके साथ ही 46 मरीजों की मौत भी हो गई. जबकि राष्ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में कोरोना ने फिर रिकॉर्ड तोड़ा है. कोरोना के शुक्रवार को 3460 नए मामले सामने आए हैं. दिल्ली में 24 घंटे के अंदर 63 लोगों की मौत इस संक्रमण की वजह से हुई है. जबकि आंध्रप्रदेश और पश्चिम बंगाल में क्रमश: 605 और 542 मामले सामने आए. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि दिल्ली, चेन्नई, ठाणे, मुंबई, पालघर, पुणे, हैदराबाद, रंगा रेड्डी, अहमदाबाद और फरीदाबाद उन 10 जिलों तथा शहरों में शामिल हैं जहां देश में गुरुवार तक सामने आए कुल मामलों में से आधे से अधिक 54.47 प्रतिशत मामले हैं.

झारखंड सरकार ने लॉकडाउन की अवधि 31 जुलाई तक बढ़ाई
झारखंड में 31 जुलाई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. लॉकडाउन बढ़ाने की सूचना झारखंड सरकार की ओर से जारी कर दी गई है. दरअसल, झारखंड में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़े हैं. हालांकि यह संख्या अब भी कई राज्यों के मुकाबले बेहद कम है. लेकिन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अगुवाई वाली राज्य सरकार ने अतिरिक्त एहतियात बरतते हुए लॉकडाउन 31 जुलाई तक बढ़ाने का फैसला किया है. मुख्य सचिव सुखदेव सिंह ने इस संबंध में एडवायजरी जारी करते हुए मौजूदा पाबंदियों को बरकरार रखे जाने का निर्देश निर्देश दिया है. साथ ही इस लॉकडाउन का पालन सख्ती से कराने के लिए प्रशासन को निर्देश दिया गया. सरकार ने अपने निर्देश में यह साफ किया है कि जिन गतिविधियों को पहले छूट दी गई थी, वह जारी रहेगी.देश में ठीक होने की संख्‍या अधिक

देश में कोरोना वायरस के ठीक होने वाले लोगों की संख्या कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों से 96,173 अधिक है. देश में 1,89,463 मरीजों का इलाज चल रहा है और एक दिन में 13,940 लोगों के ठीक होने के साथ ही संक्रमण से मुक्त होने वाले लोगों की संख्या 2,85,636 हो गई है. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने कहा, ‘इससे ठीक होने वालों की दर 58.24 प्रतिशत हो गई है.’ भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार 25 जून तक कुल 77,76,228 नमूनों की जांच की जा चुकी है जिनमें से 2,15,446 नमूनों की जांच गुरुवार को की गई.

एक दिन में 11 नई लैब शुरू की गई
देश में कोविड-19 जांच प्रयोगशालाओं की संख्या बढ़ाने के क्रम में पिछले 24 घंटे में 11 नयी प्रयोगशालाओं को शामिल किया गया है. भारत में अब कुल 1,016 कोविड-19 जांच प्रयोगशालाएं हैं जिनमें से 737 सरकारी और 279 निजी प्रयोगशालाएं हैं. पिछले 24 घंटे में मौत के 407 नए मामलों में से 192 महाराष्ट्र से हैं. इस दौरान दिल्ली में 64, तमिलनाडु में 45, गुजरात में 18, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश में 15-15, आंध्र प्रदेश में 12, हरियाणा में 10, मध्य प्रदेश में आठ, पंजाब में सात, कर्नाटक में छह, तेलंगाना में पांच, राजस्थान में चार और जम्मू कश्मीर में दो लोगों की इस बीमारी से मौत हुई है.

ये भी पढ़ें: ममता ने PM मोदी को लिखा खत, कोयला खनन में 100% एफडीआई पर जताई आपत्ति

किस राज्‍य में कितनी मौतें
पिछले चौबीस घंटे में अरुणाचल प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, झारखंड और उत्तराखंड में कोविड-19 से एक-एक व्यक्ति की इस बीमारी से मौत हुई है. देश में महामारी से अब तक कुल 15,301 लोगों की मौत हुई है जिनमें से महाराष्ट्र में 6,931, दिल्ली में 2,429, गुजरात में 1,753, तमिलनाडु में 911, उत्तर प्रदेश में 611, पश्चिम बंगाल में 606, मध्य प्रदेश में 542, राजस्थान में 379 और तेलंगाना में हुई 230 लोगों की जान गई है. कोविड-19 से हरियाणा में अब तक 198, कर्नाटक में 170, आंध्र प्रदेश में 136, पंजाब में 120, जम्मू-कश्मीर में 90, बिहार में 57, उत्तराखंड में 36, केरल में 22 और ओडिशा में 17 लोगों की मौत हुई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कोविड-19 से छत्तीसगढ़ और झारखंड में 12-12, असम, हिमाचल और पुडुचेरी में नौ-नौ, चंडीगढ़ में छह, गोवा में दो और मेघालय, त्रिपुरा और लद्दाख में एक-एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है.

ये भी पढ़ें: COVID-19: गोवा के CM का दावा- कम्‍युनिटी स्‍प्रेड की हो चुकी है शुरुआत

किस राज्‍य में कोरोना के कितने केस
मंत्रालय ने कहा कि मौत के 70 प्रतिशत से अधिक मामलों में मरीज को पहले से ही कोई अन्य बड़ी बीमारी भी थी. मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार महाराष्ट्र में अब तक कोविड-19 के 1,47,741 मामले सामने आ चुके हैं. इसके अलावा दिल्ली में 73,780, तमिलनाडु में 70,977, गुजरात में 29,520, उत्तर प्रदेश में 20,193, राजस्थान में 16,296 और पश्चिम बंगाल में 15,648 मामले सामने आ चुके हैं. मध्य प्रदेश में कोविड-19 के मामले बढ़कर 12,596 हो गए हैं और हरियाणा में अब तक 12,463 मामले सामने आए हैं. तेलंगाना में 11,364, आंध्र प्रदेश में 10,884 और कर्नाटक में 10,560 मामले सामने आ चुके हैं. बिहार में अब तक कुल 8,473, जम्मू कश्मीर में 6,549, असम में 6,321 और ओडिशा में 5,962 लोग संक्रमण के शिकार हुए हैं.

पंजाब में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के 4,769 और केरल में 3,726 मामले सामने आ चुके हैं. उत्तराखंड में 2,691, छत्तीसगढ़ में 2,452, झारखंड में 2,262, त्रिपुरा में 1,290, मणिपुर में 1,056, गोवा में 995, लद्दाख में 941 और हिमाचल प्रदेश में 839 मामले सामने आए हैं. पुडुचेरी में कोविड-19 के 502, चंडीगढ़ में 423, नगालैंड में 355 और अरुणाचल प्रदेश में 160 मामले सामने आ चुके हैं. दादरा नगर हवेली और दमन – दीव में कुल मिलाकर अब तक कोविड-19 के 155 मामले सामने आए हैं. अब तक मिजोरम में 145, सिक्किम में 85, अंडमान – निकोबार द्वीप समूह में 59 और मेघालय में 46 मामले सामने आए हैं. मंत्रालय ने कहा, ‘हम आईसीएमआर के आंकड़ों के साथ अपने आंकड़ों का मिलान कर रहे हैं.’ मंत्रालय ने कहा कि राज्यवार आंकड़ों में परिवर्तन हो सकता है.



Source link

Related Articles

Back to top button