खास खबरछत्तीसगढ़

बिग ब्रेकिंग,ज्ञात हो कि जिले में पार्षद पति द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने की वजह से संक्रमित पाया गया हैं

जनप्रतिनिधि क्वारेंटाईन सेंटर में सामग्री प्रदाय के समय पर्याप्त दूरी बनाए रखें
सोशल एवं फिजिकल डिस्टेंसिंग का करें पालन प्रशासन ने की अपील

महासमुंद 05 जून 2020

कोविड-19 के संक्रमण के प्रसार को रोकने एवं बचाव के लिए शासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा समय-समय पर एडवायजरी जारी की गई हैं और उसका अक्षरशः पालन करने के लिए समय-समय पर नागरिकों से अपील भी की गई है, ताकि कोरोना का संक्रमण नहीं फैलने पाएं। इस संबंध में जिला प्रशासन ने आम नागरिकांे सहित जनप्रतिनिधियों से विशेष रूप से अपील जारी की है कि जारी निर्देशों के तहत् फिजिकल डिस्टेंस का ख्याल रखें। जिला प्रशासन द्वारा जारी अपील में कहा गया है कि जनप्रतिनिधि क्वारेंटाईन सेंटर में सामग्री प्रदाय करते समय पर्याप्त दूरी (कम से कम दो मीटर) बनाए रखें। उन्होंने नागरिकों से भी आग्रह करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की सहायता सामग्री देते समय क्वारेंटाईन सेंटर में रह रहे श्रमिकों से पर्याप्त सोशल एवं फिजिकल डिस्टेंसिंग बनाए रखें ताकि कोरोना का संक्रमण नहीं फैलने पाए। ज्ञात हो कि जिले में पार्षद पति द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने की वजह से संक्रमित पाया गया हैं।

Related Articles

Back to top button