Uncategorized

*नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने किसान नेता ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौप, तस्करों पर कड़ी कार्रवाई की मांग*

*(पुख्ता साक्ष्य देने के बावजूद कोतवाली पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई, कार्यप्रणाली पर उठे सवाल)*

बेमेतरा:- जिले में बेखौफ नशीले पदार्थों की ब्रिकी हो रही है। शहर के होटल और ढाबों में शराब की अवैध बिक्री आम बात हो गई है। वही शहर के गली मोहल्ले में गांजा की अवैध बिक्री हो रही है। बेमेतरा विधानसभा में बड़े पैमाने पर सट्टे का कारोबार जारी है। उक्त अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने किसान नेता योगेश तिवारी के नेतृत्व में आम जनों ने पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान किसान नेता ने पुलिस अधीक्षक को बताया कि गांजा बिक्री के पुख्ता साक्ष्य देने के बावजूद कोतवाली पुलिस की ओर से अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है यह दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि पुलिस के काम को आम जनता को करना पड़ रहा है। आमजन जान जोखिम में डालकर अवैध कार्यों के साक्ष्य इकट्ठा कर रहे हैं, बावजूद पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं किए जाने से उनकी कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं । इस दौरान जीवन गायकवाड़, पीयूष शर्मा, संजय साहू, केवल साहू, लोकेश साहू, खेमलाल निषाद, अजय शुक्ला, हरीश दुलारे, मनोज यादव, महेश यादव, अरुण कुमार साहू, मनोज सिन्हा, ओमप्रकाश पांडे, हेमराज टंडन, राकेश पाल, अजय मिश्रा, मनोज दुबे, नंदु गुप्ता, मृत्युंजय दुबे, तुषार राजपूत, मनोज बंजारे, दौलत वर्मा, पुरुषोत्तम वर्मा, मनीष यादव, अमन शर्मा, नरेश कुमार आदि उपस्थित थे।

 

*ग्रामीण क्षेत्रों में हालात काफी खराब, युवा हो रहे नशे के आदि*

किसान नेता योगेश तिवारी ने पुलिस अधीक्षक को बताया कि कम लागत में बड़े मुनाफे के फेर में नशे का कारोबार दिनोंदिन फलता फूलता जा रहा। ग्रामीण क्षेत्रों में हालात काफी खराब है। यहां तस्कर बड़े पैमाने पर दीगर प्रदेश में निर्मित शराब की सप्लाई कर रहे हैं। खुलेआम शराब की अवैध बिक्री से युवा पीढ़ी नशे की आदी हो रही है, वही सैकड़ों परिवार बदहाली की कगार पर पहुंच चुके हैं। लगातार शिकायत के बावजूद पुलिस प्रशासन से अपेक्षित सहयोग नहीं मिल रहा है। नतीजतन कोचिए बेखौफ होकर नशे की सामग्री खप रहे हैं। जिला मुख्यालय में आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर गांजा की अवैध बिक्री हो रही है, जिस पर अंकुश लगाने में पुलिस प्रशासन नाकाम रही है।

Related Articles

Back to top button