कोरोना के इलाज के लिए जारी होगी रेट लिस्ट, मेडिकल इश्योरेंस रखने वाले अब एक दिन में इतना कर सकते हैं खर्च-IRDAI to issue rate list for coronavirus patient in india | nation – News in Hindi
सांकेतिक तस्वीर
Coronavirus Outbreak in India: इंश्योरेंस रेग्युलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (IRDA) खर्चे की लिस्ट जारी करने की तैयारी में है. हॉस्पिटल वाले इसी दायरे में मरीजों से चार्ज करेंगें.
ये है रेट लिस्ट
अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक IRDA ने एक ड्राफ्ट तैयार किया है. इसके तहत अगर किसी के पास 5 लाख का इंश्योरेंस है तो फिर वो एक रूम के लिए हर रोज़ 5 हजार तक खर्च कर सकता है. ICU के लिए एक दिन का चार्ज 10 हज़ार रुपये रखा गया है. क्वारंटीन के लिए लिए हर दिन ज्यादा से ज्यादा 5 हज़ार रुपये लिए जा सकते हैं. 15 जून या उससे पहले नई दरें लागू करने के लिए कहा गया है.
अब यहां इलाज कराने वालों को भी मिलेगा इंश्योरेंस कवरIRDA ने एक और अहम फैसला किया है कि अब टेम्परेरी हॉस्पिटल में इलाज कराने वाले कोरोना के मरीजों को इंश्योरेंस कवर दिया जाएगा. पहले इंश्योरेंस का कवर किसी हॉस्पिटल में इलाज कराने वालों को ही सिर्फ दिया जाता था. बता दें कि कोरोना के मरीजों का इलाज के लिए कई अलग वार्ड तैयार किए हैं जिसके तहत ट्रेन के कोच और बाकी कई बिल्डिंगों को भी शामिल किया गया है. अब ऐसे सेंटर में इलाज कराने वालों को भी इंश्योरेंस कंपनी खर्चा देगी.
कितना होता है खर्चा
बता दें कि दिल्ली, मुंबई और कोलकाता के प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती 6 दिन तक रहने वालों को करीब 2.6 लाख का खर्चा आता है. जबकि एक महीने तक हॉस्पिटल में रहने वाले मरीजों को करीब 16.14 लाख रुपये खर्च करने पड़ते हैं. मेडिकल इंश्योरेंस होने के बाद भी मरीजों को अपनी जेब से करीब 60 हज़ार से 1.38 लाख रुपये तक खर्च करने पड़ते हैं.
ये भी पढ़ें:
किसानों के लिए खुशखबरी! ये कंपनी खेती के लिए मुफ्त में दे रही है ट्रैक्टर
मेरठ सहित पश्चिमी यूपी के इन 10 जिलों में बारिश की संभावना, ऑरेंज अलर्ट जारी
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: June 5, 2020, 7:53 AM IST