COVID-19: देश में 9304 नए मामलों के बाद संक्रमितों की संख्या 2,16,919 हुई, मौत का आंकड़ा 6075 पर | coronavirus in india unlock 1 covid infected cases death toll on 4th june live updates | nation – News in Hindi
स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) ने कहा कि गुरुवार को सुबह आठ बजे तक देश में संक्रमण के 1,06,737 मामले हैं. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, लगातार पांचवें दिन देश में संक्रमण के 8,000 से ज्यादा मामले आए.
देश में अब तक 1,04,107 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 3804 लोग ठीक हुए हैं. मंत्रालय ने कहा, ‘‘ठीक होने की दर अब 47.99 प्रतिशत है. ’’
देश में 42 लाख से ज्यादा लोगों की अब तक हुई जांचभारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक, गुरुवार को सुबह नौ बजे तक संक्रमण की जांच के लिए कुल 42,42,718 नमूने लिए गए. पिछले 24 घंटे में 1,39,485 नमूनों की जांच हुई. मंत्रालय ने कहा , ‘‘आईसीएमआर ने संक्रमित लोगों का पता लगाने के लिए जांच की क्षमता बढ़ा दी है. सरकारी प्रयोगशाला की संख्या बढ़कर 498 हो गयी है और 212 निजी प्रयोशाला हैं. ’’
संक्रमण से कुल 6075 मौत में से, महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 2587 लोगों की मौत हुई है. इसके बाद गुजरात (1122), दिल्ली (606), मध्यप्रदेश (371), पश्चिम बंगाल (345), उत्तरप्रदेश (229), राजस्थान (209), तमिलनाडु (208), तेलंगाना (99) और आंध्रप्रदेश (68) हैं. कर्नाटक में 53, पंजाब में 47, जम्मू कश्मीर में 34, बिहार में 25, हरियाणा में 23, केरल में 11, उत्तराखंड में आठ और ओडिशा में सात लोगों की मौत हुई है.
हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़ और झारखंड में पांच-पांच मौत हुई है. असम में चार जबकि छत्तीसगढ़ में दो लोगों की मौत हुई है. मेघालय और लद्दाख में एक-एक मौत की पुष्टि हुई है.
राज्यों के हिसाब से जानें नए मामलों की संख्या
स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, मौत के 70 प्रतिशत से ज्यादा मामले में मरीज पहले से गंभीर बीमारी की चपेट में थे. महाराष्ट्र में संक्रमण के सबसे ज्यादा 74,860 मामले आए हैं. तमिलनाडु में 25872 मामले, दिल्ली में 23645 मामले, गुजरात में 18100 मामले, राजस्थान में 9652 मामले, मध्यप्रदेश में 8588 मामले और उत्तरप्रदेश में 8729 मामले आए हैं. पश्चिम बंगाल में 6508, बिहार में 4390, आंध्रप्रदेश में 4080, कर्नाटक में 4063 मामले आए हैं.
तेलंगाना में 3020, हरियाणा में 2954, जम्मू कश्मीर में 2857 और ओडिशा में 2388 मामले आए हैं. पंजाब में कोविड-19 से 2376 लोग संक्रमित हैं जबकि असम में संक्रमण के 1672 मामले हैं. केरल में 1494 लोग संक्रमित हैं और उत्तराखंड में संक्रमण के 1085 मामले आ चुके हैं.
झारखंड में संक्रमितों की संख्या 752 हो चुकी है. इसके अलावा छत्तीसगढ में 668, त्रिपुरा में 468, हिमाचल प्रदेश में 359, चंडीगढ़ में 301, मणिपुर में 118, लद्दाख में 90 और पुडुचेरी में 82 मामले हैं. गोवा में 79 लोग संक्रमित हुए. नगालैंड में 58, अरूणाचल प्रदेश में 38, अंडमान निकोबार द्वीप समूह तथा मेघालय में 33-33 लोग संक्रमित हैं.
मिजोरम में 14 मामले हैं जबकि दादरा नगर हवेली में आठ और सिक्किम में अब तक दो मामले आए हैं.
ये भी पढ़ें-
कोविड-19: वैश्विक टीका गठबंधन ‘गावी’ के लिये भारत ने दिए 1.5 करोड़ डॉलर
कोरोना वायरस के कारण अब संसद भवन में नहीं जा पाएंगे सांसदों के निजी सहायक