गंग्याल क्षेत्र की एंट्री प्वाइंट की मुख्य समस्या संकरा रास्ता है जिसे लेकर कई बार क्षेत्र के लोग आवाज उठा चुके
सबका संदेस न्यूज़ -गंग्याल क्षेत्र की एंट्री प्वाइंट की मुख्य समस्या संकरा रास्ता है जिसे लेकर कई बार क्षेत्र के लोग आवाज उठा चुके है पर दोनों तरफ दुकानें व घर होने के कारण समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा था। इसके बावजूद स्थानीय पार्षद व जम्मू नगर निगम के चेयरमैन बलदेव सिंह बलोरिया ने समस्या का हल ढूंढा और क्षेत्र के लोगों को पूरी तो नहीं पर काफी हद तक राहत प्रदान की गई। इसे लेकर बलोरिया ने स्थानीय लोगों से बात की और दुकानदारों को भी समझाया कि क्षेत्र के एंट्री प्वाइंट पर लगने वाले जाम को अगर कम करना है तो लोगों को अपने दुकानों व घरों के आगे बने थड़े को तोडऩा होगा। हालांकि पहले तो लोगों ने मना किया पर जब बलोरिया ने कहा कि अगर लोग निगम की कार्रवाई से बचना चाहते है तो उनका सहयोग करें किसी को भी नुक्सान नहीं होने दिया जाएगा। इस पर लोग सहमत हुए और बलोरिया ने जेसीबी बुलाकर दुकानों व घरों के आगे बने रैंप व थड़ों को
तुड़वा दिया। बलोरिया ने बताया कि अब इस हिस्से पर जो नाला बनाये जाने के कारण काफी देर तक प्रभावित रहा पर तारकोल डालने का कार्य शुरू किया जा रहा है जिसे लेकर पहले लोगों के रैंप व थड़ों आदि को हटाया गया है। अब एक दो दिन दिन में इस सडक़ पर तारकोल डालने का कार्य शुरू किया जाएगा जिसके बाद दो वाहन आसानी से इस सडक़ से आरपार हो सकेंगे जो कि क्षेत्र के लोगों के लिए बड़ी राहत होगी। उन्होंने उन लोगों का भी आभार जताया जिन्होंने अपनी दुकानों व घरों के आगे बढ़े हिस्सों को हटा लिया। बलोरिया ने कहा कि इस एंट्री प्वाइंट पर जाम के साथ नाले की समस्या थी जिसे पहले ही हल कर दिया गया अब जाम की समस्या से भी लोगों को राहत मिल सकेगी।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100