विश्व हिंदू परिषद की बड़ी पहल श्री राम मंदिर बनाने के लिए महामाया मंदिर परिसर का मिट्टी को कोरियर से भेजेंगे अयोध्या
विश्व हिंदू परिषद की बड़ी पहल श्री राम मंदिर बनाने के लिए महामाया मंदिर परिसर का मिट्टी को कोरियर से भेजेंगे अयोध्या
बिलासपुर – रिपोर्ट कान्हा तिवारीसबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
विश्व हिंदू परिषद बिलासपुर के द्वारा प्रान्त मंत्री श्री विभूति भूषण पाण्डेय जी से प्राप्त निर्देश पर अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण हेतु रतनपुर स्थित मां महामाया मन्दिर के प्रांगण की पवित्र मिट्टी एवं कुंड के जल को लेकर अयोध्या भेजने हेतु एकत्र किया गया । जिले के जिला मठ मन्दिर प्रमुख श्री जागेश्वर अवस्थी ,श्री
सिद्ध तंत्र पीठ भैरव मंदिर रतनपुर श्री कृष्णकांत शर्मा जी के हाथों से मिट्टी एवं जल को मंत्रोच्चार द्वारा संग्रहित किया गया । रतनपुर प्रखंड के संयोजक आतिश सिंह ठाकुर,प्रखण्ड अध्यक्ष, रोहिणी बैसवाडे पवन पाठक, शंकर राव मराठा, संस्कार चौबे, अभिषेक भारद्वाज, राजकुमार कहरा, संकल्प दुबे, आदर्श ठाकुर। एवं अन्य पदाधिकारी इस अवसर पर भगवान श्रीराम के जयघोषों से सभी रामभक्तों के ह्रदय को गदगद कर दिया ।
इस पुनीत कार्य को जिला मंत्री राजीव शर्मा एवं सह मंत्री विकास शर्मा जी के नेतृत्व में किया गया । जिला मंत्री ने बताया कि इस मिट्टी एवं जल को अयोध्या भेजवाया जाएगा। उसके पूर्व अपने सभी रामभक्तों एवं संगठन के कार्यकर्ताओं के लिए स्पर्श एवं प्रणाम करने हेतु बिलासपुर में रख कर दो दिन बाद इसे अयोध्या के लिए कोरियर किया जाएगा।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100