Uncategorized

सामान्य सभा की पहली बैठक में कोरोना वायरस के बचाव और नियंत्रण पर हुई चर्चा

सामान्य सभा की पहली बैठक में कोरोना वायरस के बचाव और नियंत्रण पर हुई चर्चा

कोरोना महामारी से बचाव और पेयजल आपूर्ति के विषय पर जिला पंचायत के सामान्य सभा मे हुई चर्चा


सोशल डिस्टेंस के साथ मास्क लगाते हुए सामान्य सभा के प्रथम बैठक का हुआ आयोजन

बैठक के पूर्व एवम बैठक के बाद ज़िला पंचायत सभाकक्ष भवन को किया गया सैनिटाइज


कवर्धा, 04 जून 2020। जिला पंचायत कबीरधाम के समान्य सभा का प्रथम बैठक अध्यक्ष श्रीमती सुशीला भट्ट की अध्यक्षता में आज संपन्न हुआ। वैश्वीक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण एवं प्रसार तथा बचाव के संबंध और पेयजल आपूर्ति पर चर्चा की गई। सोशल डिस्टेंस के साथ मास्क लगाकर आयोजित बैठक में नोवेल कोरोना वायरस पर जिला पंचायत सदस्यों को जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.सुरेश तिवारी ने बताया कि जिले में 1126 कोरंटाइन सेंटर बनाया गया है जिसमें 808 एक्टिव कोरंटाइन सेंटर है। इन केन्द्रों में 23,898 प्रवासी श्रमिकों को कोरंटाईन किया गया है। कोरोना जांच हेतु रैपिड किट के माध्यम से 1231 लोगों का जांच किया गया है तथा 2654 लोगों को वी.टी.एम.कीट, आर.टी.पी.सी.आर. के माध्यम से सैम्पल जांच किया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि कवर्धा शहर एवं गांव में बाहर से आए लोगों को कोरंटाईन करने की संपूर्ण व्यवस्था की गई है। बैठक में चर्चा के दौरान कोरंटीन सेंटरों में भोजन व्यवस्था पर भी बात की गई । मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कबीरधाम श्री विजय दयाराम के. ने सभी सदस्यों को बताया कि जिले के सभी कोरंटाइन सेंटरों में शासन द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देश अनुसार भोजन व्यवस्था की जा रही है। कुछ कोरंटाइन सेंटरो में सब्जियों कि आपूर्ति महिला समूह द्वारा किये जाने की जानकारी दी गई। चर्चा के दौरान कोविड के प्रसार को रोकने हेतु और अधिक जागरूकता बढ़ाये जाने के संबंध में बात की गई।

ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति के विषय में विस्तृत चर्चा हुआ, कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने समान्य सभा में जानकारी देते हुए बताया की जिले के 468 ग्राम पंचायतों में 11,817 हैण्ड पंप स्थापित है जिनमें से 11675 चालू है जिसका उपयोग ग्रामीणों द्वारा किया जा रहा है। 71 हैण्ड पंप बंद की अवस्था में है जिसका सुधार कार्य चल रहा है जिसके यथाशीघ्र चालू होने कि जानकारी दी गई है। कार्यपालन अभियंता ने आगे बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों के 71 हैंडपंप ऐसे हैण्ड पंप है जो भू-जल स्तर गिरने के कारण बंद हो गए है। ऐसे हैण्ड पंप आगामी कुछ समय में वर्षा ऋतु लगते ही प्रारंभ होने की जानकारी दी गई है। नल-जल योजना के संबंध में बताया गया की कुल 199 कार्य स्वीकृत है जिसमें 145 पूर्ण कर लिया गया है तथा 46 कार्य प्रगतिरत है। सोलर पैनल के माध्यम से पेय जल की जानकारी देते हुए बताया गया की 281 सोलर पंप स्थापित किये गए है जिसका उपयोग ग्रामीण क्षेत्र में किया जा रहा है। बैठक में सभी सुधार योग्य हैण्ड पंपों को तत्काल उपयोग में लाये जाने के निर्देश कार्यपालन अभियंता को दिये गए है जिससे की किसी भी ग्रामीणों को कोई समस्या न हों। समान्य सभा की बैठक में जिला पंचायत कबीरधाम के उपाध्यक्ष श्रीमती पुष्पा साहू एवं अन्य सभी सदस्य उपस्थित रहें। साथ ही बैठक में वनमंडाधिकारी कवर्धा के साथ जिले के सभी विभाग के जिला स्तर अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button