देश दुनिया

Swiggy ने अब इस राज्य में शुरू की शराब की होम डिलिवरी, ग्राहक को करने होंगे ये काम- covid-19 lockdown Swiggy starts home delivery of alcohol in west bengal kolkata | business – News in Hindi

Swiggy ने अब इस राज्य में शुरू की शराब की होम डिलिवरी, ग्राहक को करना होगा ये काम

इस सेवा के लिए ग्राहकों को अपनी तस्वीर (सेल्फी) अपलोड करनी होगी.

स्विगी (Swiggy) ने झारखंड और ओडिशा के बाद अब पश्चिम बंगाल में कोलकाता (Kolkata) और सिलीगुड़ी (Siliguri) में शराब की घरों तक आपूर्ति (home delivery of alcohol) शुरू की है.

नई दिल्ली. ‘ऑनलाइन’ खाने के सामान की बुकिंग की सुविधा देने वाली स्विगी (Swiggy) ने झारखंड और ओडिशा के बाद अब पश्चिम बंगाल में कोलकाता (Kolkata) और सिलीगुड़ी (Siliguri) में शराब की घरों तक आपूर्ति (home delivery of alcohol) शुरू की है. कंपनी की जल्दी ही राज्य के दूसरे शहरों में यह सेवा शुरू करने की योजना है. कंपनी ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि स्विगी अपनी मौजूदा प्रौद्योगिकी और ‘लॉजिस्टिक’ का उपयोग सामाजिक दूरी समेत अन्य दिशानिर्देशों का पालन सुनिश्चित करने में कर रही है.

जल्दी ही राज्य के 24 अन्य शहरों में होगी शुरुआत
कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि स्विगी ने कोरोना वायरस महामारी के बीच दुकानों पर भीड़ कम करने के इरादे से शराब की घरों तक आपूर्ति शुरू की है. उसने कहा, झारखंड और ओड़िशा में सफल शुरूआत के बाद अब हमने पश्चिम बंगाल में शराब की घरों तक डिलिवरी शुरू की है. अभी कोलकाता और सिलीगुड़ी में शुरूआत हुई है हम जल्दी ही राज्य के 24 अन्य शहरों में इसकी शुरूआत करेंगे.

ये भी पढ़ें- ट्रेन में बैठने से पहले यात्रियों के लिए जरूरी होंगे ये दो काम! रेलवे ने यहां शुरू की ये खास पहलकंपनी ने राज्य सरकार के निर्देश के अनुसार लाइसेंस और अन्य जरूरी दस्तावेज के सत्यापन के बाद प्रमुख शहरों में अधिकृत खुदरा व्यापारियों के साथ भागीदारी की है. प्रवक्ता के अनुसार कंपनी ‘लॉकडाउन’ के बाद से ही किराना और जरूरी सामानों की आपूर्ति के साथ कोलकाता में जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराने के लिये पश्चिम बंगाल सरकार के साथ मिलकर काम कर रही है.

ग्रााहकों को दिखाना होगा उम्र को लेकर वैध सरकारी पहचान पत्र
इस सेवा के लिये ग्रााहकों को उम्र को लेकर वैध सरकारी पहचान पत्र की प्रति और अपनी तस्वीर (सेल्फी) अपलोड करनी होगी. साथ ही ऑर्डर करने की सीमा भी तय की गयी है ताकि ग्राहक निर्धारित सीमा से अधिक शराब का ऑर्डर नहीं कर सके.

यह भी पढ़ें: पीएफ अकाउंट में सुधार लें ये गलतियां, तभी निकाल सकेंगे पैसे, जानिये कैसे करें ठीक

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: June 4, 2020, 5:14 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button