छत्तीसगढ़

ग्राम मड़ेली में तीन दिवसीय रामचरितमानस सम्मेलन का आयोजन ग्राम मैडली में तीन रामचरितमानस का

*ग्राम मड़ेली में तीन दिवसीय रामचरितमानस सम्मेलन का आयोजन*

*मड़ेली-छुरा/* गरियाबंद जिला के विकासखंड छुरा अन्तर्गत ग्राम मड़ेली में परम पिता परमेश्वर जी की असीम कृपा से विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्राम मड़ेली में तीन दिवसीय श्रीरामचरितमानस सम्मेलन का आयोजन किया गया है। उक्त बातें ग्राम मड़ेली के उपसरपंच भीखम सिंह ठाकुर , प्रेमनारायण ध्रुव, एवं तेजराम निर्मलकर युवा सामाजिक कार्यकर्ता ने बताया कि मड़ेली में तीन दिवसीय मानस यज्ञ का आयोजन समस्त ग्रामवासी के सहयोग से सम्प्पन हो रहा है,ईश्वर की असीम कृपा, पूर्वजों, एवं ब्रम्हलीन श्री श्री 108 श्री सिया भूनेश्वरी शरण व्यास जी के आशीर्वाद से श्रीरामचरितमानस सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है,। तेजराम निर्मलकर ने आगे बताया कि हर रोज सुबह प्रातःकाल से हवन यज्ञ पूजा पाठ का कार्यक्रम होगा, और उसके बाद प्रतिदिन विभिन्न मानस मंडली द्वारा संगीत,व विद्वान प्रवचनकार के मध्यम से श्रोताओं को कथा श्रवण कराएगे , जो यह रामचरितमानस 24 मार्च को संध्या शोभा कलश यात्रा से प्रारंभ होकर 25 मार्च से 27 मार्च तक जारी रहेगा।

Related Articles

Back to top button