Uncategorized

स्वयं का उद्यम प्रारंभ करने का सुनहरा अवसर*

*स्वयं का उद्यम प्रारंभ करने का सुनहरा अवसर*

*मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना अंतर्गत आवेदन पत्र आमंत्रित*सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-कवर्धा, 

मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजनान्तर्गत वर्ष 2020-21 हेतु जिले में 20 हितग्राहियों को लाभान्वित करने का भौतिक लक्ष्य प्राप्त हुआ है। जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक श्री अजय पाठक ने बताया कि योजनान्तर्गत बैंको के माध्यम से उद्योग हेतु 25 लाख रूपए, सेवा उद्यम हेतु 10 लाख रूपए एवं व्यवसाय हेतु दो लाख रूपए का ऋण उपलब्ध कराया जाता है। योजना के अनुसार सामान्य श्रेणी के हितग्राहियों को कुल परियोजना लागत का 10 प्रतिशत, महिला, अन्य पिछडा वर्ग, अल्पसंख्यक, निःशक्तजन को 15 प्रतिशत एवं अनुसूचित जाति-जनजाति वर्ग को 25 प्रतिशत मार्जिन मनी अनुदान प्रदान किया जाएगा।
योजना के अंतर्गत लाभ लेने हेतु आवेदक छत्तीसगढ़ का निवासी होना चाहिए। आवेदक को न्यूनतम आठवीं कक्षा उत्तीर्ण हो। आवेदक की आयु 18 से 35 वर्ष के मध्य हो।(अनुसूचित जाति, जनजाति, अपिव, निःशक्तजन, महिला उद्यमी, नक्सल प्रभावित, भूतपूर्व सैनिक अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्ष की छूट), आवेदक किसी भी बैंक, वित्तीय संस्था का चूककर्ता (डिफाल्टर) न हों। आवेदक के परिवार की वार्षिक आय तीन लाख रूपए से अधिक न हो। आवेदक ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, भारत सरकार, राज्य सरकार की अन्य किसी योजनान्तर्गत सब्सिडी का लाभ नहीं लिया हो।
इन सभी अहर्ताएं पूर्ण करने वाले हितग्राही कार्यालय जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र कबीरधाम से आवेदन प्रपत्र प्राप्त कर आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। कार्यालय में आवेदन पूर्ण कराने, प्राप्त करने की प्रक्रिया जारी है। योजनांतर्गत आवेदन करने हेतु कार्यालय आने वाले समस्त उद्यमियों से अनुरोध है कि कोरोना महामारी को दृष्टिगत रखते हुये मास्क पहनकर कार्यालय आवे तथा शासन द्वारा घोषित सावधानियों का पालन करें।
क्र

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

 

 

 

 

 

Related Articles

Back to top button