
सबका संदेश
जिला नारायणपुर से
संतोष नाग-की खबर-
नक्सल और कोरोना के बीच जंग लड़ रहे क्रेडा के कर्मचारी
नारायणपुर-कोरोना ने पूरे विश्व के साथ देश मे भी जमकर आतंक मचाया हुआ है, इस बीच छत्तीसगढ़ में भी अब कोरोना के मामले लगातार बढ़ने लगे है, छत्तीसगढ़ पहले ही नक्सलवाद का दंश झेल रहा है, इस में कोरोना के आतंक ने और दिक्कते खड़ी कर दी हैं ।
नारायणपुर जिला धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र है जहां नक्सलियों की तूती बोलती है, ऐसे में नक्सलवाद और कोरोना के बीच रोशनी फैलाने का काम कर रहे है
क्रेडा विभाग के कर्मचारी जो कि नक्सल और कोरोना दोनों के डर के बाद भी गांव गांव को रौशन करने में जुटे हुए है,।
आज भी क्रेडा के कर्मचारी कई दिक्कतो को पार कर जिले के धुर नक्सल प्रभावित
हतलानार पहुचे जहां उन्होने सोलर लाइट के मरम्मत के काम को पूर्ण किया और ग्रामीणों के लिए रात का अंधेरा दूर करने का काम किया।
नक्सल प्रभावित इलाके जहां बिजली पहुचना कभी असंभव लगता था लेकिन क्रेडा के कर्मचारियों ने अपनी जी तोड़ मेहनत से इसे सम्भव कर दिखाया है।
एजेंसी व खबरों के लिए 9425569117