कांग्रेस-JDS के कर्नाटक राज्यसभा चुनाव में एक बार फिर साथ आने की अटकलें तेज | nation – News in Hindi
कांग्रेस कर्नाटक की चौथी सीट से मल्लिकार्जुन खड़गे को उम्मीदवार बना सकती है (फाइल फोटो)
कर्नाटक (Karnataka) की चार राज्यसभा सीटों के तहत कांग्रेस (Congress) के राजीव गौड़ा और बीके हरिप्रसाद, भाजपा (BJP) के प्रभाकर कोरे और जद (एस) के डी कुपेंद्र रेड्डी का कार्यकाल 25 जून को पूरा हो रहा है और इन रिक्त सीटों के लिए 19 जून को चुनाव होना है.
कर्नाटक (Karnataka) की चार राज्यसभा सीटों के तहत कांग्रेस (Congress) के राजीव गौड़ा और बीके हरिप्रसाद, भाजपा (BJP) के प्रभाकर कोरे और जद (एस) के डी कुपेंद्र रेड्डी का कार्यकाल 25 जून को पूरा हो रहा है और इन रिक्त सीटों के लिए 19 जून को चुनाव होना है.
BJP की 4 में से 2 सीटों पर जीत सुनिश्चित, 1 कांग्रेस के हाथ आनी तय
विधानसभा अध्यक्ष समेत 117 सदस्यों के साथ ही भाजपा चार में से दो सीटों पर जीत सुनिश्चित कर सकती है जबकि 68 विधायकों वाली कांग्रेस एक सीट पर जीत हासिल कर सकती है.एक सीट पर जीत हासिल करने के लिए कम से कम 44 मतों की आवश्यकता होने के चलते कोई भी दल चौथी सीट को अकेले दम पर हासिल नहीं कर सकता है.
अटकलें तेज हैं कि कर्नाटक में गत लोकसभा चुनाव के दौरान गठबंधन सहयोगी रहे कांग्रेस और जद (एस) चौथी राज्यसभा सीट के लिए हाथ मिला सकते हैं.
कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे चौथी सीट से मैदान में आ सकते हैं
पार्टी के एक शीर्ष सूत्र के मुताबिक, कांग्रेस पूर्व केंद्रीय मंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) को एक सीट से मैदान में उतार सकती है और वह आसानी से जीत सकते हैं लेकिन अगर जद-एस (JDS) प्रमुख एचडी देवेगौड़ा चुनाव लड़ते हैं तो उन्हें समर्थन देने पर विचार किया जा सकता है.
जद (एस) के पास केवल 34 विधायक हैं, ऐसे में वह अपने दम पर एक सीट को नहीं जीत सकती और उसे कांग्रेस के समर्थन की जरूरत होगी.
यह भी पढ़ें: सिद्धरमैया का दावा- कर्नाटक भाजपा में असंतोष जारी, कई विधायक मुझसे मिले
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: June 3, 2020, 11:46 PM IST