देश दुनिया

Cyclone Nisarga 3 Killed in Maharashtra as Cyclone Moves Inwards power disruption in 4 districts | Cyclone Nisarga: महाराष्ट्र में तीन लोगों की मौत; 4 जिलों की बिजली गुल, अंधेरे में लाखों लोग | nation – News in Hindi

मुम्बई. चक्रवात निसर्ग (Cyclone Nisarga) बुधवार को मुंबई (Mumbai) के करीब तक पहुंचा, लेकिन कोविड-19 महामारी (Covid-19 Pandemic) से जूझ रहे महानगर को इसने प्रभावित नहीं किया और शाम में यह कमजोर भी पड़ गया. हालांकि, इसके पड़ोस के रायगढ़ (Raigarh) और पालघर (Palghar) जिले में तूफान के चलते पेड़ उखड़ गये. महाराष्ट्र तट पर आज दोपहर 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पहुंचने के बाद यह चक्रवात शाम में कमजोर पड़ गया. देर रात तक यह और कमजोर हो जाएगा. भारत मौसम विभाग ने नयी दिल्ली में यह जानकारी दी. इस बीच, पुलिस ने बताया कि महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के उमात गांव में चक्रवात से बचने की कोशिश में अपने घर भागने के दौरान 58 वर्षीय एक व्यक्ति पर बिजली का एक ट्रांसफॉर्मर गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई. एक अधिकारी ने बताया कि चक्रवात से संबंधित दो अलग घटनाओं में पुणे जिले में दो लोगों की मौत हो गई. 



Source link

Related Articles

Back to top button