कीटनाशक एवं बीज की उपलब्धता जिले के कृषकों को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से विभिन्न आदान कृषि केन्द्रों में आकस्मिक निरीक्षण किया गया
कृषि आदान विक्रेताओं के परिसरों का आकस्मिक निरीक्षण
कवर्धा, 03 जून 2020। कृषि विभाग द्वारा आदान सामग्रियों के गुण नियंत्रण के अंतर्गत उच्च गुणवत्ता की उर्वरक, कीटनाशक एवं बीज की उपलब्धता जिले के कृषकों को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से विभिन्न आदान कृषि केन्द्रों में आकस्मिक निरीक्षण किया गया है। आदान सामग्रियों के गुण नियंत्रण के अंतर्गत उच्च गुणवत्ता की उर्वरक, कीटनाशक एवं बीज की उपलब्धता जिले के कृषकों को सुनिश्चित करने के अनुक्रम में उप संचालक कृषि श्री एम.डी.डड़सेना के मार्गदर्शन में गुण नियंत्रण दल के नोडल अधिकारी श्री एस.एल.सोनवानी, उर्वरक, कीटनाशक, बीज निरीक्षक, श्री एस.एस.कचलामे, सहायक नोडल अधिकारी एवं दल के अन्य सदस्यों द्वारा आदान विक्रेता मेसर्स वर्मा कृषि केंद्र प्रो. श्री बिसेन वर्मा, ग्राम-पोंड़ी एवं मेसर्स साहू ट्रेडर्स प्रो. श्री संतोष कुमार साहू, ग्राम-पोंड़ी, वि.खं.-बोड़ला के विक्रय परिसरों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया
निरीक्षण करते हुए
निरीक्षण के दौरान गंभीर अनियमितता पायी जाने के फलस्वरूप उपलब्ध बीज एवं कीटनाशकों का जब्तीनामा, सुपुर्दगीनामा तैयार किया गया है। तत्पश्चात् संबंधित आदान विक्रेताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया जा रहा है। संबंधित विक्रेताओं से प्राप्त उत्तर संतोषप्रद नही होने के पश्चात संबंधितों के विरूद्ध बीज (नियंत्रण) आदेश 1983 एवं कीटनाशी अधिनियम 1968 एवं कीटनाशी नियम 1971 में विहित प्रावधानों के तहत अनुज्ञप्ति निलंबित, निरस्तीकरण एवं एफ.आई.आर. दर्ज कराने की कार्यवाही की जायेगी।