केशकाल: सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष बनाए गए कमलेश ठाकुर
छोटे-छोटे गांव की समस्याओं को ऊपर उठाने ग्रामीण स्तर के कार्यकर्ताओं को दिया जा रहा पद- विधायक नेताम
केशकाल । छत्तीसगढ़ प्रदेश में कांग्रेसी सरकार बनते ही जन समस्याओं पूरा करने के साथ ही निष्ठावान कार्यकर्ताओं को विजय जीत दिलाने पर प्रदेश स्तर पर पद दिया जा रहा है इसी तात्पर्य में शनिवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व सहकारिता प्रकोष्ठ अध्यक्ष अजय बंसल के द्वारा बड़े राजपुर ब्लॉक के कांग्रेसी कार्यकर्ता कमलेश ठाकुर को सहकारिता प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष बनाए जाने पर क्षेत्रीय विधायक संतराम नेताम और ब्लॉक अध्यक्ष हीरा राम नेताम के द्वारा प्रशस्ति पत्र दिया गया । यह कार्यक्रम विश्रामपुरी रेस्टहाउस में आयोजित किया गया जहां पर कमलेश ठाकुर को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाए जाने पर पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं द्वारा पुष्पगुच्छ गुलाल के साथ मीठा खिला कर शुभकामनाएं दिए । इस दौरान क्षेत्र के समस्त कार्यकर्ताओं में उत्साह देखने को मिला कार्यक्रम के दौरान विधायक संतराम नेताम ने कहा कि अब कांग्रेस सरकार के द्वारा आम जनता की समस्याओं को देखते हुए छोटे-छोटे गांव से कर्मठ और निष्ठावान कार्यकर्ताओं को अच्छे पद देकर उस क्षेत्र की समस्याओं से रूबरू होंगे और उन समस्याओं निराकरण भी जल्द होगा । कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से ब्लॉक अध्यक्ष हीरा राम नेताम , विधानसभा अध्यक्ष मनोज तिवारी विधायक प्रतिनिधि साजिद आडवाणी , महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष राखी नानवानी सहित समस्त कार्यकर्ता इस मौके पर उपस्थित रहे ।