बढ़ते कोरोना को देखते हुए व इसके बचाव के लिए शासन द्वारा लॉक डाउन का निर्णय लिया गया है The lock down has been decided by the government in view of the growing corona and to protect it.

सर्व जन हिताय,सर्व जन सुखाय
बढ़ते कोरोना को देखते हुए व इसके बचाव के लिए शासन द्वारा लॉक डाउन का निर्णय लिया गया है इस बीच प्रांतीय विप्र(ब्राह्मण) समाज जांजगीर चाम्पा के तत्वावधान में आज दिनांक 18/04/2021 दोपहर 2 बजे कोरोना काल मे समस्त चौक चौराहों पर सेवा दे रहे पुलिस के जवानों को जिलाध्यक्ष अजय शर्मा व संचालक सोमेश शुक्ला द्वारा कचहरी चौक,BTI चौक समेत अन्य जगह जगह जा कर ठण्डा पेयजल(कोल्ड्रिंक) वितरण किया गया,कोरोना काल सेवा दे रहीं पुलिस विभाग की DSP दिनेश्वरी नंद व जांजगीर थाना के T.I. विनोद मंडावी ने इस सामाजिक सेवा का सराहना कर बधाई व शुभकामनाएं दी और समाजिक कार्यर्ताओं को भी मास्क सेनिटाइजर के साथ जागरूक रहने की सलाह दी, शारदा चौक पर तैनात पुलिस जवान ने कहा कि समय समय पर सामाजिक कार्यकर्ताओं के इस प्रकार के सेवा भावना से ही हम सबका उत्साहवर्धन होता है और कार्य करने के लिये नई ऊर्जा का संचार होता है सरकार के दिशानिर्देश को देखते हुए कोरोना काल को देखते हुए जायदा जनसंख्या में उपस्थित नही हो सके,कोरोना काल व लॉकडाउन के कड़ी दोपहरी में समाज सेवा में जिलाअध्यक्ष अजय शर्मा,संचालक सोमेश शुक्ला व सुरेश पाठक का योगदान रहा।