कोविड-19 महामारी से बचाव हेतु क्या करे क्या नही विषय पर निबंध एवं पोस्टर प्रतियोगिता का होगा आॅनलाईन आयोजन
विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून को
जैव विविधता संरक्षण-प्रकृति को भी समय दे अथवा कोविड-19 महामारी से बचाव हेतु क्या करे क्या नही विषय पर निबंध एवं पोस्टर प्रतियोगिता का होगा आॅनलाईन आयोजन
मुंगेली 02 जून 2020
प्रतिवर्ष के भांति इस वर्ष भी पांच जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाएगा। इस वर्ष जैव विविधता संरक्षण-प्रकृति को भी समय दे अथवा कोविड-19 महामारी से बचाव हेतु क्या करे क्या नही विषय पर निबंध एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आॅनलाईन आयोजन होगा। आॅनलाईन आयोजन क्षेत्रीय कार्यालय छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल व्यापार विहार पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्क के पास बिलासपुर द्वारा किया जा रहा है। आॅनलाईन आयोजन हेतु आयोजित प्रतियोगिता को दो आयु वर्गो मे विभाजित किया गया है। प्रथम आयु वर्ग के प्रतियोगिता मे 10 वर्ष से 14 वर्ष आयु वर्ग तक के प्रतिभागी शामिल हो सकेगेें। निबंध प्रतियोगिता हेतु अधिकतम 500 शब्द निर्धारित की गई है। इसी तरह द्वितीय आयु वर्ग के प्रतियोगिता मे 15 वर्ष से 19 वर्ष आयु वर्ग तक के प्रतिभागी शामिल हो सकेगे। निबंध प्रतियोगिता हेतु अधिकतम एक हजार शब्द निर्धारित की गई है। इसी तरह पोस्टर प्रतियोगिता ए3 साईज पेपर मे होगा। इस हेतु आवेदन 5 जून को शाम 5 बजे तक ईमेल cecb.robilaspur@gmail.com तथा वाट्सएप नंबर 9691501587 या 9981902772 मे आॅनलाईन प्राप्त की जाएगी। प्रतियोगिता मे भाग लेने वाले प्रतिभागियो को नाम, कक्षा, विद्यालय का नाम, ईमेल , मोबाईल नंबर तथा निवास स्थान की जानकारी निबंध शीट और पोस्टर शीट मे टंकित करना होगा। प्रत्येक आयु वर्ग पर प्रथम , द्वितीय एवं तृतीय तथा सांत्वना पुरूस्कार प्रदान किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए कार्यालीन समय पर 07752-261127 अथवा मोबाईल नंबर 9981907272 पर संपर्क किया जा सकता है