कलेक्टर ने क्वारेंटाइन सेन्टरों मे भोजन तथा अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी लेते हुए पर्याप्त एवं गुणवत्तापूर्ण भोजन क्वारेंटाइन सेन्टर मे रह रहे व्यक्तियों को दिए जाने का निर्देश दिया

सबका संदेश टीम बेमेतरा/टिकेश्वर साहू-देव यादव-मुकेश वर्मा व संजू जैन
कोविड-19 संक्रमण को राकने करें सकारात्मक कार्यवाही
बेमेतरा 02 जून 2020
कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने जिले मे कोविड-19 के संक्रमण को नियंत्रित करने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए है। उन्होने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को नियंत्रित करने का कार्य हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। प्रदेश के मुख्य सचिव श्री आर पी मण्डल ने कल शाम विडियों कान्फ्रेंसिंग के जरिए कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के संबंध मे बैठक लेकर जानकारी ली। कलेक्टर श्री तायल ने कहा कि जिले मे कोविड नियंत्रण के कार्य से संबंधित सभी अधिकारियों/कर्मचारियों की भूमिका महत्पूर्ण है। सभी अधिकारी टीम भावना से निर्देशों का निष्ठापूर्वक पालन करते हुए कोविड-19 के संक्रमण को रोकने सकारात्मक कार्यवाही करें। कोविड संक्रमण से सुरक्षा के सभी प्रोटोकाॅल का जिले के आम जन और अधिकारी/कर्मचारी कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें। उन्होने अधिकारियों से जिले के क्वारेंटाइन सेन्टर्स के संबंध मे जानकारी ली। कलेक्टर ने क्वारेंटाइन सेन्टरों मे भोजन तथा अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी लेते हुए पर्याप्त एवं गुणवत्तापूर्ण भोजन क्वारेंटाइन सेन्टर मे रह रहे व्यक्तियों को दिए जाने का निर्देश दिया उन्होने कहा कि क्वारेंटाइन मे रह रहे लोगों को भोजन व स्वच्छ पेयजल आदि बुनियादी सुविधाएं अवश्य मिले यह सुनिश्चित किया जाए।