छत्तीसगढ़

पढाई तुंहर दुआरपोर्टल के माध्यम से बच्चों का द्वितीय ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता कराया गया

तखतपुर टेकचंद कारड़ासबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-पढाई तुंहर दुआरपोर्टल के माध्यम से बच्चों का द्वितीय ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता कराया गया। मीडिया प्रभारी जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि प्रतियोगिता में हिन्दी विज्ञान और गणित विषयों के प्रश्नों को शामिल किया गया प्रश्नों का निर्माण श्रीमती लक्ष्मी साहू शिक्षक नितेश सिंगरौल लवकान्त द्विवेदी सरोज दुबे के द्वारा किया गया था प्रदेशभर के सैकड़ों छात्रों ने हिस्सा लिये। इस प्रतियोगिता में
हिन्दी हिमेश कौशिक विज्ञान नेहा मंडावीआँचल दिवान
गणित अखिल जिज्ञासा धनकर प्रथम रहे
इन सभी विजेता को शिक्षिका श्रीमती लक्ष्मी साहू शिक्षक नितेश सिंगरौल लवकान्त द्विवेदीसरोज दुबे के द्वारा पुरस्कृत किया गया।
इस ऑनलाइन प्रतियोगिता में बच्चों का की रुचि देखा जा रहा है। छात्र हिमेश कौशिक का कहना है ऐसे प्रतियोगिता का आयोजन हर रविवार को हो
पढाई तुंहर दुआर पोर्टल को ब्लाक के सभी शिक्षकों और छत्रों तक पहुचाने में ब्लाक शिक्षाधिकारी आर के अंचल मीडिया प्रभारी जितेन्द्र शुक्ला ए बी ओ श्रीमती वर्षा शर्मा एल.पी.पटेल सी एस सी दिनेश राजपूत, रामकुमार देवांगनशिक्षक प्रदीप पांडेय रामभुवन यादवश्रीमती प्रिय साहू श्रीमती रश्मि अग्रवाल सभी प्रचार प्रसार कर मार्गदर्शन दे रहें है।

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

 

Related Articles

Back to top button