Uncategorized

जिले के ग्राम लोहराकापा के तीन किलो मीटर परिधि क्षेत्र कंटेनमेंट जोन घोषित

जिले के ग्राम लोहराकापा के तीन किलो मीटर परिधि क्षेत्र कंटेनमेंट जोन घोषित

मुंगेली सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-

  कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री पी. एस. एल्मा ने  विकास खण्ड मुंगेली के ग्राम लोहराकापा स्थित क्वारेंटाइन सेंटर मे ठहरे हुए  प्रवासी श्रमिक की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव पाए जाने के कारण   ग्राम लोहराकापा  के ग्राम पंचायत  भवन के पास से तीन किलो मीटर की परिधि क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है । इनमे  पूर्व दिशा मे लोहराकापा मुख्य बस्ती, पश्चिम मे छाता,  उत्तर दिशा मे तरईगां, ठकरीकापा, दक्षिण मे ठकरीकापा, कुरानकापा रोड तक के क्षेत्र शामिल है। घोषित कंटेनमेंट जोन मे सभी दुकाने एवं अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठान  आगामी आदेश पर्यन्त तक बंद रहेंगे । कंटेनमेंट जोन मे प्रभारी अधिकारी द्वारा घर पहुॅच सेवा के माध्यम से आवश्यक वस्तु की आपूर्ति  उचित दरो पर किया जाएगा। सभी प्रकार के वाहनो का आवागमन पूर्ण प्रतिबंधित रहेगा । मेडिकल इमरजंेसी को छोड़ कर अन्य किन्ही भी कारणो से घर से बाहर निकलने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग के मानको के अनुरूप व्यवस्था हेतु पुलिस लगातार पेट्रोलिंग करते रहेेंगे। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री एल्मा ने  जारी आदेश का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिये है।

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

 

Related Articles

Back to top button