मृतक के बैंक खाते से फर्जी आहरण प्रकरण में पांचवा आरोपी हुआ गिरफ्तार

कोंडागाँव, 01 जून 2020- थाना विश्रामपुरी में ग्रामीण बैंक शाखा विश्रामपुरी से मृतक मनीराम मंडावी के बैंक खाते से फर्जी तरीके से 70000/- आहरण करने के मामले में अपराध क्रमांक 21/2020 420, 467, 468, 471, 120(ख) भा.द.वि. के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर 04 आरोपी जिसमें रूपदेव मरकाम पिता पुन्नुराम मरकाम निवासी कलगांव, चंपेश शोरी पिता रामसाय मरकाम निवासी गम्हरी हाल कलगांव, हेमलाल मरकाम पिता लाखरी मरकाम निवासी गम्हरी एवं रमेश कोर्राम पिता तिलक उर्फ तिरसू कोर्राम निवासी कोरगांव को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर केन्द्रीय जेल जगदलपुर दाखिल किया गया था।
आज दिनांक 01/06/2020 को मामले के एक अन्य आरोपी अशोक कुमार नेताम पिता दशरू राम नेताम उम्र 29 वर्ष सा. हल्दा चौकी बांसकोट को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से उक्त आरोपी को केन्द्रीय जेल जगदलपुर भेज दिया गया है। आरोपी अशोक कुमार नेताम शासकीय बालक आश्रम हरवेल में भृत्य के पद पदस्थ है जहां पर मृतक मनीराम मण्डावी सहायक शिक्षक के रूप में पदस्थ थे। अशोक नेताम के द्वारा ही मनीराम मण्डावी के हस्ताक्षर पूर्व में गिरफ्तार आरोपी चंपेश शोरी एवं रूपदेव मरकाम को उपलब्ध करवाया गया था। जिसका नकल करके आरोपीगणों द्वारा ग्रामीण बैंक शाखा विश्रामपुरी से छलपूर्वक 70000/- रूपये का नगद आहरण कर फर्जीवाड़ा किया गया है।