छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

बाफना टोल प्लाजा में सीजी 07 की गाडिय़ां आज से हुई टोल फ्री विधायक और महापौर ने टोल से गुजरने वाले सीजी 07 पासिंग गाडिय़ों चालकों का गुलदस्ता दे किया स्वागत

DURG । शहर विधायक अरुण वोरा के लगातार प्रयासों के बाद आज से बाफना टोल प्लाजा से होकर गुजरने वाली सीजी 07 नंबर वाली गाडियों टोल फ्री कर दी गई हैं। लंबे समय से रायपुर एवं राजनांदगांव की तर्ज पर लोकल गाडियों से टोल टैक्स नहीं लेने की मांग की जा रही थी। पखवाड़े भर पहले पत्रकारों से भी टोल वसूल किए जाने की शिकायत पर विधायक अरुण वोरा व महापौर धीरज बाकलीवाल तत्काल मौके पर पहुंचे थे उसके पश्चात जिला प्रशासन से चर्चा कर लोकल गाडियों को फ्री करवाने का निर्णय लिया गया। इसके फलस्वरुप आज से नि:शुल्क आवागमन प्रारंभ हो गया है। श्री वोरा ने कहा कि कलेक्टर से चर्चा कर सीजी 07 की गाडियों के आवागमन के लिए अलग से लेन बनाने तथा नंबर देखकर तत्काल छोडऩे के लिए कहा जाएगा। विधायक वोरा एवं महापौर धीरज बाकलीवाल ने टोल से गुजरने वाली सीजी 07 नंबर के वाहन सवारों का पुष्पगुच्छ देकर अभिनंदन किया। इस दौरान शहर कांग्रेस अध्यक्ष गया पटेल, सभापति राजेश यादव, एमआईसी अब्दुल गनी, संजय कोहले, शंकर ठाकुर, ऋषभ जैन, भोला महोबिया, मनदीप भाटिया, हामिद खोखर, विजेन्द्र भारद्वाज, राजेश शर्मा, अल्ताफ अहमद, अंशुल पांडेय, इलियास चौहान मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button