टिड्डी दल नियंत्रण हेतु जिला एवं विकासखंड स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त
टिड्डी दल नियंत्रण हेतु जिला एवं विकासखंड स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त
गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने टिड्डी दल के जिले में प्रवेश की संभावना को देखते हुए नियंत्रण हेतु जिला स्तर एवं विकासखंड स्तर पर नियंत्रण दल स्थापित करते हुए नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।
कलेक्टर ने जिला स्तर पर वनमंडलाधिकारी श्री राकेश कुमार मिश्रा मोबाईल नंबर 9425285735, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रतिभा पाण्डेय 9479193004, उपसंचालक कृषि श्री आशुतोष श्रीवास्तव मोबाईल नंबर 9425536330,अनुविभागीय कृषि अधिकारी श्री एस.एस.चैहान मोबाईल नंबर8120496224, डाॅ.दुष्यंत कौशिक मोबाईल नंबर9770391539, उपसंचालक उद्यानिकी श्री आर.जे.चतुर्वेदी मोबाईल नंबर 9424158301 को नियुक्त किया गया है। इसी तरह विकासखंड स्तर पर मरवाही में तहसीलदार श्री सुनील अग्रवाल मोबाईल नंबर 7000387900, थाना प्रभारी श्री सुनील कुमार कुर्रे मोबाईल नंबर 9479193037, मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ.एम.के.यादव मोबाईल नंबर8770344493, वनक्षेत्रपाल श्री संजय त्रिपाठी मोबाईल नंबर9893428342, वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी श्री पी.एस.परस्ते मोबाईल नंबर 8120151217, उद्यान अधीक्षक श्री एस.एस.नरवरिया मोबाईल नंबर 9754001615,विकासखंड गौरेला हेतु तहसीलदार श्री शशांक शेखर शुक्ला मोबाईल नंबर 9406248817, थाना प्रभारी श्री रघुनंदन शर्मा मोबाईल नंबर 9479193029, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री ओ.पी.शर्मा मोबाईल नंबर 8224007469,वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी श्री सी.आर.महिलांगे मोबाईल नंबर 7879399848, उद्यान अधीक्षक श्री विनय त्रिपाठी मोबाईल नंबर 9131897167 को नियुक्त किया है।
विकासखंड पेण्ड्रा हेतु तहसीलदार श्री घनश्याम सिंह तंवर मोबाईल नंबर 7987100655, थाना प्रभारी श्री आई तिर्की मोबाईल नंबर 9479193039, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री विनोद कुमार ओगरे मोबाईल नंबर9407653321, वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी श्री एस.एस.आर्मो मोबाईल नंबर 9691479226, उद्यान अधीक्षक श्री सतीश पाण्डेय मोबाईल नंबर 8962698617 को नियुक्त किया गया है।
ग्राम स्तर पर संबंधित ग्राम एवं ग्राम पंचायत के सचिव, ग्राम रोजगार सहायक, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी, वन रक्षक तथा कोटवार को नियुक्त किया गया है।
आदेश में उल्लेखित है कि ग्राम स्तरीय दल द्वारा टिड्डी दल के जिले में प्रकोप की आशंका को दृष्टिगत रखते हुए ग्राम पंचायतों के माध्यम से ग्राम में मुनादी कराकर ग्रामीण जनों को इस आपदा के प्रकोप के संबंध में जागरूक करना, टिड्डी दल प्रकोप की स्थिति में बचाव के क्या-क्या उपाय किये जा सकते हैं इस संबंध में ग्रामीणजनों को जागरूक करने का दायित्व सम्पादित किया जाएगा। बैठक में बताया गया कि टिड्डी दल प्रकोप की स्थिति में बचाव के लिये यह आवश्यक है कि टिड्डी दल को वर्तमान में हरे पेड़ों, फसलों पर बैठने न देना। इसके लिये ध्वनि विस्तारक यंत्र जैसे ढोलक, डीजे, खाली टीन के डिब्बे, थाली,ट्रेक्टर का साईलेंसर निकालकर चलाना इत्यादि का सामूहिक रूप से प्रयोग करते हुए तेज ध्वनि उत्पन्न करना चाहिये, जिससे टिड्डी पेड़ों, फसलों पर न बैठते हुए आगे प्रस्थान कर जाती है।
टिड्डी दल के प्रकोप होने पर स्थानीय स्थल पर उपलब्ध संसाधन जैसे ट्रेक्टर आपरेटेड पाॅवर स्प्रेयर, शक्ति चलित स्प्रे पंप,हस्तचलित स्प्रे पंप इत्यादि को रासायनिक कीटनाशकों के छिड़काव हेतु तैयार रखना चाहिए। अग्निशामक यंत्र को उप संभाग स्तर पर अधिग्रहित कर तैयार रखा जाये ताकि आपदा की स्थिति में तत्काल प्रकोपित क्षेत्र में रासायनिक हेतु पहुंचाया जा सके। नजदीक पुलिस थाना एवं सीमावर्ती क्षेत्रों से सतत् संपर्क में रहकर सूचनाओं का आदान-प्रदान करते रहे।
सामान्यतः टिड्डियों का झुण्ड दिन के समय उड़ता रहता है एवं शाम होने पर 7 बजे से रात्रि 9 बजे तक पेड़ों पर, झाड़ियों में,फसलों आदि पर बसेरा कर रात्रि बिताता है एवं सूर्योदय के उपरांत पुनः उड़कर हवा की दिशा में आगे की ओर बढ़ता है। ऐसी स्थिति में यदि सायं के समय टिड्डी दल का प्रकोप हो गया तो सुबह 4 बजे से सूर्योदय तक अनुशंसित कीटनाशी दवायें ट्रेक्टर चलित स्प्रे पंप पावर स्प्रेयर द्वारा जैसे क्लोरोपाईरीफाॅस20 प्रतिशत ईसी 1200 मिली या डेल्टामेथिन 2.8 ईसी 600मिली अथवा लेम्डासायलोथिन 5 ईसी 400 मिली ड्राईफ्लूबिनज्यूराॅन 25 डब्ल्यूटी 240 ग्राम प्रति हेक्टेयर 600लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव करें। किसान टिड्डी दल के आक्रमण के समय यदि कीटनाशी दवा उपलब्ध न हो तो ऐसी स्थिति में ट्रेक्टर चलित पावर स्प्रे के द्वारा तेज पानी के बौछार से भी भगाया जा सकता है।
टिड्डी दल दिन के समय खेतों या पेड़ों, हरियाली पर बैठते है एवं सम्पूर्ण वनस्पति को नष्ट करता है। ऐसे में टिड्डी दल के प्रभावी नियंत्रण हेतु अनुभाग स्तर पर एवं जिला स्तर पर गठित दल के सतत् संपर्क में रहकर टिड्डी दल प्रकोप के संबंध में त्वरित सूचनाओं को आदान-प्रदान करते रहें।
कलेक्टर ने अद्यतन सूचनाओं का ग्राम स्तर तक प्रसारण, ग्राम स्तरीय दल से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर मार्गदर्शन प्रदान करने एवं आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने, संबंधित पुलिस थानों को सूचित कर वायरलेस सेट के माध्यम से सूचनाओं का त्वरित आदान-प्रदान एवं ग्राम स्तरीय दल की सहायता के सम्बंध में आवश्यक दिशानिर्देश दिए हैं।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100