छत्तीसगढ़

आवेदकों के पास आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र सहित शैक्षणिक योग्यता, मतदाता परिचय पत्र, राशन कार्ड, आधार कार्ड के साथ आवेदन पत्र 31 अगस्त तक लिये जायेंगे

अंत्योदय और आदिवासी स्वरोजगार योजनांतर्गत ऋण प्रदान करने हेतु
आवेदन पत्र आमंत्रित
आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2020

नारायणपुर 1 जून 2020- छत्तीसगढ़ राज्य अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति जिला नारायणपुर द्वारा जिले के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के ऐसे शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों जो स्वयं का स्वरोजगार स्थापित करना चाहते हों, उन्हें अंत्योदय स्वरोजगार और आदिवासी स्वरोजगार योजना के तहत् बैंक पोषित योजनांतर्गत ऋण उपलब्ध कराया जायेगा। इच्छुक आवेदकों से 31 अगस्त तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं।
ऋण लेने के इच्छुक युवक-युवतियों की आयु 18 से 50 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इसके साथ ही आवेदकों के पास आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र सहित शैक्षणिक योग्यता, मतदाता परिचय पत्र, राशन कार्ड, आधार कार्ड के साथ आवेदन पत्र 31 अगस्त तक लिये जायेंगे। आवेदक कलेक्टोरेट परिसर सहायक आयुक्त आदिवासी विकास शाखा नारायणपुर के कक्ष क्रमांक 94 में कार्यालयीन समय पर आवेदन प्राप्त एवं जमा करने सहित अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button