Uncategorized
कलेक्टर की अध्यक्षता में कोर कमेटी की बैठक
कलेक्टर की अध्यक्षता में कोर कमेटी की बैठक
बैठक में दिये गये निर्देशों का पालन पूरी गंभीरता से करें-कलेक्टर श्री सिंह
नारायणपुर सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
नारायणपुर जिले में दूसरे राज्यों से आये श्रमिक, कामगार और ऐसे प्रवासी जो अपने गृह राज्य वापस जाना चाहते हैं, उनकी जानकारी आज कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह ने कोर कमेटी की बैठक में ली। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा दूसरे राज्य के प्रवासी मजदूरों को भेजने के लिए की व्यवस्था अनुसार कार्यवाही करने की बात कही। कलेक्टर श्री सिंह ने बीते दिन ली बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को क्वारंटाइन में रहने वाले लोगों की, की गयी स्वास्थ्य परीक्षण जांच उपरांत कॉन्टेक्ट ट्रैसिंग करने कहा था। उनका उद्देश्य एक प्रकार से मॉक ड्रिल था। निर्देशों का पालन न होने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि बैठक में निर्देशों का पूरी गंभीरता पालन करें। कलेक्टर ने बाहर से आने वाले प्रत्येक प्रवासी और व्यक्ति का स्थापित क्वारंटाइन सेंटरों में निर्धारित अवधि तक रखा जाये और उनकी नियमित स्वास्थ्य की जांच की जाये। उन्होंने ने अधिकारियों से कहा कि जिन अधिकारियों को क्वारंटाइन सेंटरो में व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी दी गयी है, वे नियमित रूप से जायजा लें और क्वारंटीन में रह रहे लोगों को पत्र-पत्रिका भी उपलब्ध करायें।
बैठक में कलेक्टर श्री अभिजीत ंिसह ने क्वारंटाइन सेंटर में क्वारंटीन गर्भवती, शिशुवती महिलाओं, और बच्चों को गुणवत्तापूर्ण रेडी टू ईट वितरण के बारे में पूछा। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जयंत वैष्णव, एसडीएम श्री दिनेश कुमार नाग, डिप्टी कलेक्टर सर्वश्री धनराज मरकाम, वैभव क्षेत्रज्ञ, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ए.आर.गोटा, जिला शिक्षा अधिाकारी श्री गिरधर मरकाम सहित कोर कमेटी के अन्य सदस्य उपस्थित थे।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100