डरिए नहीं, पहले खुद पता लगाइए कि आपको कोरोना है या सामान्य फ्लू – Do not fear, first find out if you have corona or common flu | nation – News in Hindi
देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1.83 लाख हो चुकी है.
कोरोना वायरस और सामान्य फ्लू में काफी अंतर है. आप इन दोनों के बीच का अंतर बिना किसी डॉक्टर के लिए लगा सकते हैं.
कोरोना वायरस का संक्रमण पूरी दुनिया में तेजी से फैल रहा है. इसके लक्षण सभी देशों में एक जैसे ही हैं. इसमें रोगियों को सामान्य जुकाम होता है. कोरोना से संक्रमित रोगी काफी बीमार भी हो सकता है. कोरोना का सबसे बड़ा खतरा हृदय रोग और डायबिटीज जैसी बीमारियों से ग्रस्त बुजुर्गों को होता है.
कोरोना के क्या होते हैं लक्षण
अगर आपको कोरोना है तो आपको बुखार या ठंड लग के बुखार आएगा. इसके साथ ही ड्राई बलगम, थकान, गले में खराश, सिर में दर्द और सांस लेने में दिक्कत होगी. नाक बहना और सांस लेने में दिक्कत होना आम लक्षणों में नहीं आते हैं. अगर आपको काफी कम या माइल्ड लक्षण दिखाई देते हैं तो सबसे पहले खुद को घर के अंदर ही क्वारंटाइन कर लें और सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का पालन करें.जुकाम और सामन्य फ्लू के लक्षण
जुकाम होने पर पूरा शरीर टूटता है और काफी थकान सी महसूस होती है.सामान्य फ्लू के दौरान नाक बहेगी, हल्का बलगम और थकान महसूस होगी. ऐसे मरीज को छींक आना स्वाभाविक है और आंखों से पानी आएगा. गले में खराश की शिकायत हो सकती है और सिर में बहुत हल्का दर्द होगा.
इसे भी पढ़ें :- कंटेनमेंट जोन छोड़कर आज से लॉकडाउन में ढील, इन राज्यों में कोई राहत नहीं
सामान्य कोल्ड या फ्लू 7 से 10 दिनों में खत्म हो जाता है. इसमें से अधिकतर लक्षण बीमारी या फ्लू के कारण नहीं बल्कि हमारे अंदर मौजूद इम्यून सिस्टम के कारण होते हैं. हमारा इम्यून सिस्टम जब बीमारी से लड़ता है तो ये लक्षण उभरकर हमारे सामने आ जाते हैं.
इसे भी पढ़ें :-