छत्तीसगढ़

बैंकों ने अब कर्जदारों के खिलाफ सख्त रवैया अपनाना शुरू कर दिया

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़ रायपुर- बैंकों ने अब कर्जदारों के खिलाफ सख्त रवैया अपनाना शुरू कर दिया है। नोटिस देने के साथ ही संपत्ति नीलामी भी करने लगे हैं। लोन न चुका पाने वाले रियल इस्टेट के 1000 से अधिक आवासीय व व्यावसायिक संपत्तियों की नीलामी (ई-ऑक्शन) बुधवार 27 फरवरी को होगी। इन संपत्तियों को खरीदने के इच्छुक लोग बैंक की साइट में जाकर जानकारी ले सकते हैं और पंजीकरण करवा सकते हैं। बैंकिंग अधिकारियों का कहना है कि उद्योगों के बाद लोन डिफाल्टर के क्षेत्र में रियल इस्टेट सेक्टर का नाम प्रमुखता से है। इसके चलते ही बैंक द्वारा पहली बार मेगा स्तर पर ई ऑक्शन किया जा रहा है। इन संपत्तियों को खरीदने वालों को लोन की भी सुविधा मिलेगी। बैंक द्वारा संपत्ति के बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। एसबीआइ द्वारा डिफाल्टरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के बाद दूसरे बैंक भी डिफाल्टरों को नोटिस भेज रहे हैं। डिफाल्टरों में न सिर्फ बड़े बल्कि छोटे कर्जदार भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि बैंकों को आरबीआइ ने सख्त निर्देश दिए हैं कि वे रिकवरी पर ध्यान दें और रिकवरी के प्रति आश्वस्त होने के बाद ही लोन स्वीकृत करें।

आयकर विभाग भी सख्त –

आयकर विभाग ने भी टैक्स न पटाने वालों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है। टैक्स चोरों को नोटिस भेजने के साथ ही उनकी संपत्ति कुर्क करने का आदेश जारी किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले ही आयकर विभाग ने राजधानी के कारोबारी की संपत्ति को कुर्क करने का आदेश दिया है। संपत्ति कुर्की के अलावा अन्य तरीके भी अपनाए जा रहे हैं।

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117

Related Articles

Back to top button