छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू की पहल पर शासन ने दिए पांच करोड़ रिसाली नगर निगम क्षेत्र में मिलेगी विकास को रफ्तार

BHILAI। नगर पालिक निगम रिसाली क्षेत्र अंतर्गत जनहित में 52 निर्माण कार्य की स्वीकृति  के लिए लोक निर्माण, गृह जेल, धार्मिक न्यास मंत्री ताम्रध्वज साहू द्वारा 4 मार्च को नगरी प्रशासन एवं विकास विभाग को पत्र प्रेषित किया गया था। इसी पत्र के आधार पर नगरी प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा 52 निर्माण कार्य मद में 5 करोड रुपए की राशि स्वीकृत की गई है। विभाग के कार्यपालन अभियंता अनुदान श्याम पटेल द्वारा आयुक्त नगर पालिक निगम रिसाली को पत्र प्रेषित किया गया है। जिन कार्यों के लिए यह राशि दी गई है । वह इस प्रकार है पुराना वार्ड क्रमांक 39 में शिव मंदिर तालाब का सौंदर्यीकरण  5 लाख, मुक्तिधाम तालाब के घाट पचरी करण कार्य 5 लाख, वार्ड में विभिन्न स्थलों पर तीन कला मंच निर्माण के लिए 6 लाख, बाजार स्थल पर निर्माण कार्य के लिए 10 लाख, प्राथमिक शाला के पीछे नाली निर्माण के लिए 6 लाख, जोरातराई वार्ड 40 कुल 37 लाख के कार्य किए जाने हैं। जिसमें बजरंग चौक शीतला पारा मिलन चौक एवं बाग पारा में सीसी रोड निर्माण के लिए 30 लाख, नहर में पुल निर्माण के लिए 5 लाख, कला मंच निर्माण के लिए दो लाख की स्वीकृति दी गई है।

डूंडेरा वार्ड क्रमांक 41 में कुल 43 लाख के कार्य किए जाएंगे। जिसमें सुभाष चौक डूंडेरा में भोला नगर तक पेवर ब्लॉक 20 लाख, सुभाष चौक डूंडेरा में भोला नगर तक नाली निर्माण 10 लाख, रामनगर में 5 लाख सुभाष चौक डूंडेरा में 4 नग पुलिया निर्माण दो लाख, ढीमर समाज के लिए सामुदायिक भवन निर्माण 5 लाख, शिव चौक दर्री तालाब में सौंदर्यीकरण कार्य के लिए एक लाख, नेवई वार्ड 42 में कुल 62 लाख के निर्माण कार्य किए जाएंगे। जिसमें जलाराम चौक से विवेकानंद विश्वविद्यालय रोड तक नहर किनारे डामर रोड का निर्माण 38 लाख, सार्वजनिक माता दुर्गा मंच पांच लाखए सार्वजनिक श्री गणेश मंच निर्माण 5 लाख, सहारा मैदान में चैनलिंग फेसिंग एवं अहाता निर्माण के लिए 7 लाख, शीतला मंदिर के बाजू मोबाइल टावर के पास ओपन जिम निर्माण के लिए 7 लाख, स्टेशन मरोदा वार्ड 46 में कुल 59 लाख के कार्य किए जाएंगे। जिसमें डॉक्टर खिलावन दुकान से इंदिरा चौक रोहित किराना के पास नहर पुल तक सीसी रोड का निर्माण 30 लाख, स्टेशन मरोदा स्थित तालाब गहरीकरण व सौंदर्यीकरण के लिए 10 लाखए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्टेशन मरोदा में 130 मीटर बाउंड्री वॉल निर्माण कार्य के लिए 10 लाख, ओवर ब्रिज के नीचे कृष्णा ऑटो रिपेयर के पास वाटर एटीएम लगाने के लिए 5 लाख, आजाद स्कूल के सामने नाहर किराना सौंदर्यीकरण एवं प्रकाश व्यवस्था के लिए चार लाख, टंकी मरोदा वार्ड क्रमांक 44 में कुल 30 लाख से कार्य किए जाएंगे। जिसमें भिलाई पब्लिक स्कूल के पास गार्डन निर्माण 6 लाख, हनुमान मंदिर के पास एवं गणेश मंच के पास तेलुगू पारा में पेवर ब्लॉक एवं स्टील कुर्सी के लिए 6 लाख, बुढ़ा देव मंदिर के सामने गली में सीसी रोड निर्माण के लिए 6 लाख, देवांगन समाज मरोदा टैंक में मंच एवं बाउंड्री वॉल निर्माण के लिए 5 लाख, शीतला मंदिर के पास प्रकाश व्यवस्था एवं सौंदर्यीकरण के लिए 7 लाख, मरोदा सेक्टर वार्ड 45 में कुल 65 लाख के कार्य किए जाएंगे। जिसमें बंगाली पूजा मैदान मरोदा सेक्टर में डोम शेड निर्माण के लिए 25 लाख, मैत्री बाग मुख्य द्वार से दुर्ग उतई रोड तक दोनों तरफ  पेवर ब्लॉक लगाकर फुटपाथ निर्माण 20 लाख, बंग समाज दुर्गा पूजा स्थल के पास महिला एवं पुरुष प्रसाधन निर्माण 5 लाख, नेवई थाने के पास मैदान में सौंदर्यीकरण एवं पेवर ब्लॉक निर्माण के लिए 15 लाख, रिसाली सेक्टर वार्ड 58 में कुल 28 लाख से निर्माण कार्य किए जाएंगे। इस्पात क्लब रिसाली के सामने पूर्व निर्मित उद्यान का सौंदर्यीकरण 5 लाख, रिसाली में ब्लॉक 14 के सामने मैदान में मंच निर्माण 5 लाखए ब्लॉक 1 से 8 तक एवं स्टेट बैंक रिसाली से साईं मंदिर तक सड़क के दोनों और पेवर ब्लॉक 18  लाख, रिसाली सेक्टर वार्ड 59 में कुल 23 लाख से निर्माण कार्य किए जाएंगे।  जिसमें स्मृति उद्यान लक्ष्मी नगर वैशाली गार्डन में झूला फिसल पट्टी केयर व प्रकाश व्यवस्था के लिए 5 लाख, मंगल भवन रिसाली में बाउंड्री वाल निर्माण के लिए 5 लाख, हिंद नगर रिसाली सड़क 3 के आखरी वर्मा घर से क्रिश्चियन घर तक सीसी रोड निर्माण 3 लाख, रिद्धि सिद्धि महिला मंडल भवन में बाउंड्री वॉल टाइल्स निर्माण के लिए दो लाख, वीआईपी नगर गणेश पंडाल में गार्डन निर्माण के लिए 5 लाख, रिसाली सेक्टर वार्ड 61 में इस्पात नगर रिसाली में कर्मा सामुदायिक भवन में प्रथम तल निर्माण के लिए 10 लाख, दया नगर में सर्व सुविधा युक्त मंगल भवन निर्माण के लिए 15 लाख रुपए।

Related Articles

Back to top button