देश दुनिया

कौन हैं उत्तराखंड सरकार को मुश्किल में डालने वाले मंत्री सतपाल महाराज और अमृता रावत, जानें यहां…|know about cabinet minister satpal maharaj and amrita rawat of uttarakhand nodtg | dehradun – News in Hindi

कौन हैं उत्तराखंड सरकार को मुश्किल में डालने वाले मंत्री सतपाल महाराज और अमृता रावत, जानें यहां...

(फाइल फोटो)

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज (Satpal Maharaj) ने आध्यात्मिक क्षेत्र में अपने पिता हंस जी महाराज की विरासत को आगे बढ़ाया. आज भी देश के अलग-अलग राज्यों जैसे गुजरात, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, असम और यूपी में महाराज के फॉलोअर मौजूद हैं.

देहरादून. कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज (Satpal Maharaj) और उनकी पत्नी अमृता रावत (Amrita Rawat) के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद राज्य की सरकार और शासन संकट में है. लेकिन हम आपको बताते हैं कि कोरोना से मुश्किल बढ़ाने वाले सतपाल महाराज और अमृता रावत हैं कौन? सतपाल महाराज की पहचान एक राजनीतिक व्यक्ति होने के साथ आध्यात्मिक गुरु के तौर पर भी है. राजनीति की अगर बात करें तो 90 के दशक में सतपाल महाराज ने कांग्रेस से राजनीति की शुरुआत की. फिर देवेगौड़ा और गुजराल सरकार में सतपाल महाराज केंद्र में राज्य मंत्री रहे. फिर उत्तराखंड बनने के बाद सतपाल महाराज ने हमेशा सीएम बनने का सपना देखा जो आजतक पूरा नहीं हुआ.

उत्तराखंड में तिवारी सरकार में सतपाल महाराज 20 सूत्रीय कार्यक्रम के अध्यक्ष रहे और 2004 में सांसद का चुनाव भी नहीं लड़ा. फिर 2009 में सतपाल महाराज गढ़वाल सीट से सांसद चुने गए. लेकिन केंद्र में कोई मंत्री पद नहीं मिला और 2014 में कांग्रेस की डोलती नाव देखते हुए दिल्ली में बीजेपी में शामिल हो गए. इसके बाद 3 साल महाराज को चुनाव का इंतज़ार करना पड़ा और फिर 2017 में चौबट्टाखाल सीट से विधायक चुने गए, फिर त्रिवेंद्र सरकार में कैबिनेट मंत्री बने.

‘अपने पिता हंस जी महाराज की विरासत को आगे बढ़ाया’
इसके अलावा सतपाल महाराज ने आध्यात्मिक क्षेत्र में अपने पिता हंस जी महाराज की विरासत को आगे बढ़ाया. आज भी देश के अलग-अलग राज्यों जैसे गुजरात, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, असम और यूपी में महाराज के फॉलोअर मौजूद हैं. वहीं चुनाव प्रचार में बीजेपी ने भी इस बात को देखते हुए 2019 में उन्हें अलग-अलग राज्यों में स्टार प्रचारकों की लिस्ट में रखा.कौन हैं अमृता रावत

दूसरी तरफ बात की जाए सतपाल महाराज की पत्नी अमृता रावत की, जिनके दिल्ली से लौटने के बाद कोरोना रिपोर्ट पॉजिटव आई. वो 2002 में पहली बार विधायक बनी और तिवारी सरकार में मंत्री रहीं. 2007 और 2012 में भी अमृता रावत विधायक चुनी गईं. साल 2012 में विजय बहुगुणा सरकार में भी मंत्री बनीं. लेकिन 2014 में पति सतपाल महाराज के बीजेपी में जाने के बाद हरीश रावत ने मंत्री पद से हटा दिया और 2017 में अमृता रावत ने चुनाव नहीं लड़ा.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज निकले Corona Positive, CM सहित पूरी सरकार हो सकती है क्‍वारंटाइन

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देहरादून से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 31, 2020, 9:25 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button