अम्फान के बाद अब गुजरात और महाराष्ट्र पर हिका तूफान का खतरा, 120 KM/घंटा होगी रफ्तार | Arabian Sea to intensify into cyclonic storm reach Gujarat Maharashtra on June 3 | nation – News in Hindi
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/05/cyclone-10.jpg)
!['अम्फान' के बाद अब गुजरात और महाराष्ट्र पर 'हिका' तूफान का खतरा, 120 किलोमीटर/घंटा होगी रफ्तार 'अम्फान' के बाद अब गुजरात और महाराष्ट्र पर 'हिका' तूफान का खतरा, 120 किलोमीटर/घंटा होगी रफ्तार](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2020/05/cyclone-10.jpg?impolicy=website&width=459&height=306)
गुजरात के समुद्री तट से 3 जून के तक टकरा सकता है चक्रवात हिका.
भारतीय मौसम विभाग (Indian Meteorological Department) के अनुसार, अरब सागर के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है, जिसके कारण 3 जून को महाराष्ट्र और गुजरात के समुद्री तट से चक्रवाती तूफान टकरा सकता है.
यह तूफान गुजरात के द्वारका ओखा और मोरबी से टकराता हुआ, कच्छ की ओर जा सकता है., संभावना जताई जा रही है कि अन्य तूफानों के तरह यह भी कच्छ के कंडला और आसपास के इलाकों में भारी नुकसान पहुंचा सकता है.
48 घंटे में बनेगा निम्न दवाब वाला क्षेत्र
आईएमडी ने अपने डेली बुलेटिन में कहा है, ‘दक्षिण पूर्व-पूर्व मध्य अरब सागर के ऊपर अगले 48 घंटों के दौरान एक निम्न दवाब का क्षेत्र बनेगा. यह उसके अगले 48 घंटों के दौरान और तीव्र होकर डिप्रेशन में बदलेगा और उसके बाद और तीव्र हो सकता है. यह 3 जून तक गुजरात और उत्तर महाराष्ट्र तटों की ओर उत्तर-पश्चिमोत्तर की तरफ बढ़ेगा.’
A low pressure area formed over Southeast & adjoining Eastcentral Arabian Sea and Lakshadweep area. To concentrate into a Depression over Eastcentral and adjoining Southeast Arabian Sea during next 24 hours and into a Cyclonic Storm during the subsequent 24 hours pic.twitter.com/5zVMJjBhKR
— India Met. Dept. (@Indiametdept) May 31, 2020
किनारे पर सिगनल जारी
अरब सागर के द्वीप डिप्रेशन के चलते गुजरात के समुद्री किनारों पर एक नंबर का सिग्नल जारी कर दिया गया है. साथ ही मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है. बताया जा रहा है कि पहले यह चक्रवात ओमान की तरफ बढ़ रहा था. लेकिन अब मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि यह तूफान गुजरात की ओर आगे बढ़ रहा है.
मौसम विभाग की मानें तो जिस समय यह चक्रवात जमीन से टकराएगा, उस समय हवा की गति 120 किलोमीटर रहेगी जिससे भारी नुकसान होने की संभावना है.
ये भी पढ़ेंः-
COVID-19: दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग का निर्देश, 2 घंटे में शवगृह भेजे जाएं शव
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 31, 2020, 4:59 PM IST