छत्तीसगढ़

दिल्ली से आए मजदूर ने सरपंच प्रतिनिधि के साथ गाली-गलौज की और क्वारेंटाईन सेंटर से निकलकर पूरे गांव में भ्रमण किया

तखतपुर टेकचंद कारड़ा

तखतपुर सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-

दिल्ली से आए मजदूर ने सरपंच प्रतिनिधि के साथ गाली-गलौज की और क्वारेंटाईन सेंटर से निकलकर पूरे गांव में भ्रमण किया मना करने पर सरपंच प्रतिनिधि और पंचों को गाली गलौज की पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर भादवि की धारा 188,269,294,506 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जरहागांव थाना अंतर्गत ग्राम फरहदा निवासी
निरंजन साहू
दिल्ली से कमाने के बाद लाक डाऊन में आया है जिसे शासन की ओदश से क्वारेंटाईन सेंटर में रखा गया था जो बिते रात्रि सरपंच एवं अन्य पंचो को क्वारेंटाईन सेंटर के सामने गाली बकते धमकी देकर चाकू भी दिखा कर क्वारेंटाईन से भगकर थाना जाना कहते हुये बस्ती में घुसकर संक्रमण फैलाते शासन की नियमो को तोडकर घुमता रहा शिकायत सरपंच प्रतिनिधि गोविंद नट की रिपोर्ट पर प्रार्थी की रिपोर्ट पर भादवि की धारा 188, 269, 294,506 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button