देश दुनिया

बड़ी खबरः बिहार सरकार ने किया 30 मई तक Lockdown बढ़ाने का ऐलान, जानिए क्या होगा हाल bihar government anounces lockdown till 30th june in state nodvkj | patna – News in Hindi

बड़ी खबरः बिहार सरकार ने किया 30 जून तक Lockdown बढ़ाने का ऐलान, जानिए क्या होगा हाल

पटना. कोरोना (Corona) संक्रमण के चलते लगाया गया लॉकडाउन 31 मई को खत्म होने जा रहा है. ऐसे में बिहार में लोगों को उम्मीद थी कि 1 जून से स्थितियां सामान्य होने लगेंगी और लॉकडाउन हटा दिया जाएगा. लेकिन नीतीश सरकार ने बड़ा फैसला करते हुए रविवार को लॉकडाउन 30 जून तक के लिए बढ़ा दिया है. अब लॉकडाउन 5 पूरे जून महीने में लगा रहेगा. इस संबंध में गृह विभाग ने आदेश भी जारी कर दिया है. गृह विभाग के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी के अनुसार बिहार सरकार ने विचार विमर्श के बाद ये निर्णय लिया है कि राज्य में अभी लॉकडाउन को एक माह और जारी रखा जाए. इसकी अनुपालना के लिए सभी विभागों और क्षेत्रीय प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं. साथ ही गृह मंत्रालय के आदेश और निर्देशों का कड़ाई से पालन करवाने को सुनिश्चित करने को कहा गया है. उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने 8 जून से लॉकडाउन को चरणबद्ध तरीके से खोलने की बात कही है लेकिन बिहार सरकार के आदेश में ऐसा कोई जिक्र नहीं है.

 

यह ख़बर बिल्कुल अभी आई है और इसे सबसे पहले आप News18Hindi पर पढ़ रहे हैं. जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है, हम इसे अपडेट कर रहे हैं. ज्यादा बेहतर एक्सपीरिएंस के लिए आप इस खबर को रीफ्रेश करते रहें, ताकि सभी अपडेट आपको तुरंत मिल सकें. आप हमारे साथ बने रहिए और पाइए हर सही ख़बर, सबसे पहले सिर्फ Hindi.News18.com पर…

   यह ख़बर बिल्कुल अभी आई है और इसे सबसे पहले आप News18Hindi पर पढ़ रहे हैं. जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है, हम इसे अपडेट कर रहे हैं. ज्यादा बेहतर एक्सपीरिएंस के लिए आप इस खबर को रीफ्रेश करते रहें, ताकि सभी अपडेट आपको तुरंत मिल सकें. आप हमारे साथ बने रहिए और पाइए हर सही ख़बर, सबसे पहले सिर्फ Hindi.News18.com पर…

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए पटना से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 31, 2020, 4:21 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button