देश दुनिया

लॉकडाउन हटाने के लिए दिल्ली सरकार की अधिकतर सिफारिशें केंद्र सरकार ने स्वीकार कीं: सूत्र – The central government accepted most of the recommendations of the Delhi government to remove the lockdown sources | delhi-ncr – News in Hindi

लॉकडाउन हटाने के लिए दिल्ली सरकार की अधिकतर सिफारिशें केंद्र सरकार ने स्वीकार कीं

केंद्र सरकार ने सोमवार से देशभर में कंटेनमेंट जोन के बाहर लॉकडाउन हटाने की घोषणा कर दी है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

दिल्ली सरकार (Delhi Government) कंटेनमेंट जोन के बाहर लॉकडाउन (Lockdown) खत्म करने के पक्ष में है क्योंकि अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal) का मानना है कि लॉकडाउन अनिश्चितकाल के लिए जारी नहीं रह सकता और हमें कोरोना वायरस के साथ जीने का तरीका सीखना होगा.’

नई दिल्ली. लॉकडाउन (Lockdown) हटाने के लिए दिल्ली सरकार (Delhi Government) की अधिकतर सिफारिशें केंद्र सरकार (Central Government) ने मान ली हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दो महीने से भी ज्यादा समय बाद अब सामान्य कामकाज बहाल होने की संभावना है. सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी है. दिल्ली सरकार कंटेनमेंट जोन के बाहर लॉकडाउन खत्म करने के पक्ष में है क्योंकि अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal) का मानना है कि लॉकडाउन अनिश्चितकाल के लिए जारी नहीं रह सकता.

पाबंदी हटाने के बारे में अंतिम घोषणा रविवार को होने की संभावना
दिल्ली सरकार के एक सूत्र ने बताया, ‘व्यवहारिक रूप से दिल्ली सरकार की सारी सिफारिशें गृह मंत्रालय के दिशा-निर्देश में शामिल हैं, जिसका मतलब है कि अगले कुछ दिनों में शहर में सामान्य गतिविधियां बहाल हो जाएंगी.’ उन्होंने बताया, ‘केंद्र के दिशा-निर्देश और मानक संचालन प्रक्रिया के अध्ययन के बाद पाबंदी हटाने के बारे में अंतिम घोषणा कल होने की संभावना है.’

सीखना होगा कोरोना वायरस के साथ जीने का तरीकाशहर में 23 मार्च से बंद शॉपिंग मॉल के 8 जून से खुलने की संभावना है. दिल्ली सरकार ने सम-विषम के आधार पर मॉल के भीतर की दुकानों को खोलने की सिफारिश की थी. सूत्र ने बताया, ‘दिल्ली सरकार कंटेनमेंट जोन के बाहर लॉकडाउन की पाबंदी खत्म करने के पक्ष में है क्योंकि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का मानना है कि अनिश्चितकाल के लिए लॉकडाउन जारी नहीं रह सकता और सारी सावधानी बरतते हुए हमें कोरोना वायरस के साथ जीने का तरीका सीखना होगा.’

कंटेनमेंट जोन के बाहर मिलेगी चरणबद्ध तरीके से छूट
केंद्र सरकार ने लॉकडाउन को 30 जून तक बढ़ा दिया है. सरकार ने लॉकडाउन 5.0 की गाइडलाइन भी जारी कर दी है. इस लॉकडाउन को तीन चरण में बांटा गया है और इसे अनलॉक-1 (Unlock-1) नाम दिया गया है. वहीं इस बार सरकार ने कंटेनमेंट जोन के बाहर चरणबद्ध तरीके से छूट देने की बात कही है.

राज्यों को मिले कंटेनमेंट जोन घोषित करने के अधिकार
इस बार केन्द्र सरकार ने कंटेनमेंट जोन की परिभाषा तय करने और स्थान विशेष को कंटेनमेंट जोन घोषित करने के लिए राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को और अधिकार दिए हैं. राजधानी दिल्ली में फिलहाल 102 निषिद्ध क्षेत्र हैं. लॉकडाउन के बाद देश को चरणबद्ध तरीके से खोलने की दिशा में कदम बढ़ाते हुए केन्द्र ने कहा है कि सार्वजनिक धार्मिक स्थलों, होटलों, रेस्तरां, शॉपिंग मॉल और अन्य आतिथ्य सत्कार सेवाएं भी आठ जून से शुरू हो जाएंगी. आपको बताते हैं कि इस लॉकडाउन में क्‍या खुलेगा और क्‍या बंद रहेगा.

ये भी पढ़ें – 

NDA 2.0 के एक साल पूरा होने पर बोले CM शिवराज सिंह- मोदी नाम में छुपा है मंत्र

UP कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को राहत नहीं, जमानत अर्जी पर सुनवाई टली

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए दिल्ली-एनसीआर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 31, 2020, 7:50 AM IST



Source link

Related Articles

Back to top button