सोमवार से शुरू हो रहीं 200 ट्रेनें, यात्रा से पहले जान लें रेलवे के ये जरूरी नियम – 200 trains starting from Monday June 1 new rules you must know Indian railway train ticket | business – News in Hindi
1. इंडियन रेलवे के 167 साल के इतिहास पहली बार होगा कि टिकट चेक करने वाले स्टाफ (TTE) अपने पारंपरिक ब्लैक कोट में नहीं बल्कि ग्लव्स, मास्क्स और PPE किट्स में नजर आएंगे. टिकट चेक करने के लिए उनके हाथों में मैग्नीफाइंग ग्लास होगा.
2. इंडियन रेलवे ने सभी 230 ट्रेनों के लिए एडवांस रिजर्वेशन अवधि को 30 दिन से बढ़ाकर 120 दिन कर दिया है.
3. इसके अलावा करेंट बुकिंग, तत्काल बुकिंग को भी अब पहले की तरह सामान्य कर दिया गया है. यह ट्रेनों के टाइम टेबल के आधार पर ही होगा.4. संक्रमण के खतरे को देखते हुए इंडियन रेलवे ने लोगों से अपील की है प्रेग्नेंट महिलाएं, 10 साल से कम उम्र के बच्चे और 65 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग ट्रेन में यात्रा करने से बचें. किसी अतिआवश्यक स्थिति में ही वो ट्रेन से यात्रा करें.
5. रेलवे ने रिजर्वेशन कांउटर्स पर टिकटों की बुकिंग और कैंसिलेशन प्रक्रिया को फिर से शुरू कर दिया है. इसे पोस्ट ऑफिस, यात्री टिकट सुविधा केंद्र लाइसेंसी या आईआरसीटीसी द्वारा अन्य अधिकृत एजेंट्स के जरिये भी कराया जा सकता है. 22 मई से देशभर के 1.7 लाख कॉमन सर्विस सेंटर्स पर ट्रेनों टिकटों की बुकिंग शुरू कर दी गई है.
यह भी पढ़ें: 1 जून से ट्रेनों में TTE नहीं पहन सकेंगे काला कोट और टाई, जानें नई गाइडलाइन
ट्रेन में यात्रा करने से पहले इन बातों का जरूर ख्याल रखें:
1. सभी यात्रियों को स्टेशन और ट्रेन की एंट्री और एग्जिट गेट पर हैंड सेनिटाइजर उपलब्ध कराया जायेगा.
2. केवल कंफर्म और वैलिड टिकट वाले यात्रियों को ही रेलवे स्टेशनों पर जाने की अनुमति होगी.
3. इंडियन रेलवे ने सभी पैसेंजर्स से अपील की है कि वो फेस मास्क पहनें. सभी यात्रियों के लिए यह अनिवार्य है.
4. जिन यात्रियों में कोविड-19 का कोई भी लक्षण नहीं होगा, केवल उन्हें ही यात्रा करने की अनुमति दी जाएगी. सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग होगी.
5. सभी यात्रियों को हर समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा.
6. ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों को आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करना भी अनिवार्य होगा.
यह भी पढ़ें: रेलवे इन लोगों को दे रहा है ट्रेन टिकट किराए में छूट, मंत्रालय ने दी इसकी पूरी जानकारी