मुस्लिम समाज ने किया शास्त्री अस्पताल में कोरोना वरियर्स का सम्मान

भिलाई। कल दोपहर मे जुमे की नमाज के बाद मोहम्मद मोहसिन कुरैशी के नेतृत्व मे शासकीय सुपेला अस्पाताल मे कोराना वारियर्स का सम्मान मुस्लिम समाज की ओर किया गया है। मुस्लिम समाज के मोहम्मद मोहसिन कुरैशी ने बताया कि सुपेला के डा संजय बालवेंद्, डा एस के जामगडे ओर सभी स्टाफ नर्स पैरामेडिकल स्टाफ का सम्मान किया है। समाज के सदस्य हनीफ अहमद,सैय्यद असलम,ओर मोहम्मद जुनैद कुरैशी ने बताया कि हम सभी कोरोना वारियर्स का उनकी कर्तव्य स्थलों मे जाकर सम्मान करेगे इन्होने मे कोविड 19 महामारी मे सभी लोगों की नि:स्वार्थ सेवा की है हम विगत रमजान माह से भोजन पानी दुग्ध ओर चप्पल वितरित कर मजदूरों, श्रमिकों, ओर जरूरत मंदो की सेवा कर रहे है। आज मुस्लिम समाज के मोहम्मद आसिफ, रज्जू भाई,मोहम्मद अकबर,मोहम्मद शफीक, अज्जू कुरैशी, हनीफ अहमद फरीद नगर ,सैय्यद असलम खुसीपार,हैदर भाई ,हनीफ कुरैशी ओर मोहम्मद वसीम, अमीन भाई उपस्थित थे।सम्मान मे प्रभारी को शाल ,पुष्प गुच्छ ओर स्टाफ को शीतल पेय जल,अमूल्य मठा,बिस्कुट ओर लिची जुस दिया गया । चिकित्सकों ओर पैरा मेडिकल स्टाफ ने मुस्लिम समाज के सभी सदस्यों को सम्मान करने पर आभार जताया है।