Uncategorized

सरकार के कर्मचारी विरोधी फैसले से नाराज छ.ग

 गरियाबंद

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-

रिपोर्टर भूपेंद्र गोस्वामी
छुरा:-सरकार के कर्मचारी विरोधी फैसले से नाराज छग विद्यालयीन शिक्षक कर्मचारी संघ अब ऑनलाइन प्रदशर्न करने की तैयारी में है। उत्कशय की जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष मंगलमूर्ति ने विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि! कोरोना महामारी संक्रमण की रोकथाम हेतु हम सभी ने केन्द्र और राज्य सरकार के हर फैसले का स्वागत करते हुए तन मन धन से पूरा साथ दिया है किंतु कर्मचारियों के संवैधानिक अधिकार मंहगाई भत्ता और वार्षिक वेतन वृद्धि तथा पडोत्रति पर रोक लगाने का फैसला कर्मचारी हित पर कुठाराघात है। संघ कर्मचारियों की कर्तव्यनिष्ठा के बदले मिले इस अप्रत्याशित दण्ड का पुरजोर विरोध करता है किंतु वर्तमान परिस्थिति में किसी भी तरह की रैली , सभा या प्रदर्शन की अनुमति नहीं है अतः भीड़ जमा करने से बचने हेतु यह अनोखा तरीका अपनाने का फैसला लिया गया है। संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष से संजय तिवारी के
निर्देशानुसार यदि छग सरकार अपना फैसला वापस नही लेती है तो संगठन के सभी सदस्य सोमवार 01 जून 2020 को अपने घरो में सपरिवार सामुहिक उपवास रखकर सांकेतिक धरना देंगे तथा शाम 7:00 बजे उक्त आदेश की की प्रति जलाएंगे इस कड़ी में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेता माननीय राहुल गांधी जी व पूर्व प्रधानमंत्री मान. डॉ. मनमोहन सिंह जी तथा मान. मुख्यमंत्री छग शासन को सोसल मीडिया ईमेल आदि माध्यम से अवगत कराते हुए न्याय अपील करेंगे संगठन से उमेश साहू कन्हैया यादव टेप कुमार
छगन देवांगन बंसीलाल उत्तम पटेल वेद राम थर केस रोहित नेताम चिरंजीव साहू प्रीति चतुर्वेदी लीलावती वर्मा रेणुका देवांगन ने सभी से सहयोग की अपील की है

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button