खुशखबरी: 47% से ज्यादा हुआ कोविड-19 का रिकवरी रेट, साढ़े 3 हजार से ज्यादा घटे एक्टिव मामले । GoI said 11264 COVID-19 patients cured over the last 24 hours India s recovery rate increases to 47 40 per cent | nation – News in Hindi
देश में कोरोना वायरसका रिकवरी रेट 47% से ज्यादा हो चुका है (सांकेतिक फोटो)
भारत सरकार (Indian Government) ने बताया है कि इस तरह से पहले एक्टिव रूप में संक्रमित (Active Infection) कुल रोगियों की संख्या जो 89987 थी, वह अब कम होकर 86422 हो चुकी है.
भारत सरकार ने बताया है कि इस तरह से पहले एक्टिव तौर पर संक्रमित (Active Infections) कुल रोगियों की संख्या जो 89987 थी, वह अब कम होकर 86422 हो चुकी है. ऐसा इसलिये हुआ है कि भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण के जितने नये मामले सामने आये हैं, उससे कहीं ज्यादा लोग एक दिन में स्वस्थ्य होकर अपने घरों को वापस लौट गये हैं.
11,264 #COVID19 patients cured over the last 24 hours, India’s recovery rate increases by 4.51 per cent to 47.40 per cent. Number of active patients declines from 89,987 to 86,422: Government of India
— ANI (@ANI) May 30, 2020
बता दें कि भारत में कोरोना वायरस संक्रमण से उबरने की दर दुनिया में किसी अन्य देश या इलाके से कहीं ज्यादा है. और यह अपने आप में एक बेहद सकारात्मक बात है.
यह भी पढ़ें: अध्ययन में खुलासा- देश में 30 अप्रैल तक 28% केसों में नहीं थे कोरोना के लक्षण
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 30, 2020, 5:46 PM IST