Uncategorized

संकट की घड़ी में भी नहीं रुकेगा विकास कार्य- विधायक भुनेश्वर बघेल, 40 लाख के विकास कार्यों का हुआ भूमिपूजन

संकट की घड़ी में भी नहीं रुकेगा विकास कार्य- विधायक भुनेश्वर बघेल, 40 लाख के विकास कार्यों का हुआ भूमिपूजनसबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-

 

डोंगरगढ़- नेहरू महाविद्यालय स्थित नवीन स्टेडियम मैदान में विकास कार्यों का हुआ भूमिपूजन, जिम, सब वेल एवं पफ निर्माण से निखरेगी स्टेडियम की सुंदरता, विधायक भुनेश्वर बघेल ने कहा संकट की घड़ी में भी नही रुकेंगे विकास कार्य

डोंगरगढ़ कॉलेज स्टेडियम मे 40 लाख के विकास कार्यों का भूमि पूजन विधायक भुनेश्वर बघेल, नगर पालिका अध्यक्ष सुदेश मेश्राम व पूर्व जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नवाज खान के द्वारा किया गया। उक्ताशय की जानकारी देते हुए पूर्व जिला

 

 

कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नवाज खान ने बताया कि अधोसरंचना मद के अंतर्गत नगर के नवीन स्टेडियम मैदान जो पिछले 15 वर्षो से देखरेख के अभाव में लावारिस हो गया था लेकिन कांग्रेस पार्टी की सरकार आते ही हमनें यहां बिजली व पानी की व्यवस्था की और आज उसका सही उपयोग करने के उद्देश्य से यहाँ पर विधायक श्री बघेल व अध्यक्ष श्री मेश्राम के प्रयासों से चार विकास कार्य स्वीकृति कराये गए हैं जो जल्द ही प्रारंभ हो जायेंगे।

विधायक भुनेश्वर बघेल ने बताया कि इस नवीन स्टेडियम को स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के रूप में विकसित करने की योजना तैयार की गई जिसके तहत आज कॉलेज मैदान उन्नयन कार्य लागत 11 लाख 44 हजार, सम्बवेल निर्माण लागत 3 लाख 21 हजार, पाईप लाईन निर्माण कार्य लागत 9 लाख 29 हजार एवं जिम निर्माण लागत 10 लाख 29 हजार का भूमिपूजन आज किया गया है और ठेकेदारों को जल्दी कार्य शुरू करने के आदेश दिए गए है। उन्होंने कहा कि पांच सालों में ऐसे बहुत से विकास कार्य होने हैं जो पिछले 15 वर्षों में नहीं कराये गए।
इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष संजीव गोमास्ता, नगर पालिका अध्यक्ष सुदेश मेश्राम, अनिल मेश्राम,इंजीनियर विजय मेहरा, इंदरपाल राजा, अजय अग्रवाल हरीश भंडारी, भूषण मेश्राम, संदीप गहरवार, गौरव टेम्भूरकर, रिम्मी भाटिया सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

 

Related Articles

Back to top button