Uncategorized

नारायणपुर जिले में टिड्डी दलों की निगरानी एवं नियंत्रण उपायों के क्रियान्वयन हेतु जिला स्तरीय समिति का गठन किया गया है-कलेक्टर

टिड्डी दल की संभावना को देखते हुए समिति का गठन
चौबीसो घंटे अन्य विभागों से समन्वय स्थापित कर करेगी कार्य
टिड्डी दल से निपटने के सभी उपाय पहले से कर लें-कलेक्टर

नारायणपुर 30 मई 2020-टिड्डी दल की मिल रही खबरांे को लेकर कृषि विभाग सर्तक हो गया है। जिले के किसानों को और सभी प्रधानों को सर्तक रहने को कहा गया है। टिड्डी दल की संभावना को देखते हुए कृषि विभाग के अधिकारी जिले के गांवों में भ्रमण कर किसानों को टिड्डी दल से निपटने के तरीके बता रहे हैं। कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह ने कृषि विभाग के प्रभारी अधिकारी को समय रहते टिड्डी दल से निपटने के सभी उपाय करने के निर्देश दिये हैं। कलेक्टर श्री सिंह ने कृंिष अधिकारियों से कहा कि फायर ब्रिगेड की गाड़ियों और नगर निकाय के टैंकर दवा छिड़काव कराने के लिए पहले से ही व्यवस्था कर ली जाये। संभव हो सके तो माउंटेन स्पेयर मशीनों की व्यवस्था हो सके, इस संबंध में भी कार्यवाही की जाये। ताकि टैंकों के सहारे इन मशीनों से ऊंचे पेड़ों तक दवा का छिड़काव किया जा सके।

कलेक्टर ने कहा कि जिले के सभी ग्रामीण क्षेत्रों और ईलाकों में खासकर किसानों को टिड्डी दल के आक्रमण की संभावना की सूचना दे दी जाये और किसानों को सर्तक रहने कहा जाये। अगर टिड्डी दल के दिखायी देते ही ब्लाक, तहसील और जिले के अधिकारियों को सूचना दें। अधिकारियों के मोबाईल नंबर सभी ग्रामों के सरपंच, सचिवों को अवश्य दिये जाये।।सबका संदेश न्यूज़।।

कृषि विभाग के अधिकारी श्री पी.डी. मंडावी ने बताया कि छत्तीसगढ़ की सीमायें मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और अन्य राज्यों से लगती हैं। इस कारण टिड्डी दलों के राज्य में पहुंचने से इंकार नहीं किया जा सकता। नारायणपुर जिले में टिड्डी दलों की निगरानी एवं नियंत्रण उपायों के क्रियान्वयन हेतु जिला स्तरीय समिति का गठन किया गया है। यह समिति चौबीसो घंटे अन्य विभागों से समन्वय स्थापित कर कार्य करेगी। समिति में श्री डी.के. दास, वरिष्ठ वैज्ञानिक नोडल अधिकारी होेंगे। समिति दल में प्रभारी सहायक संचालक उद्यानिकी के साथ ही विषय वस्तु विशेषज्ञ को भी शामिल किया गया है।

खबरों व एजेंसी 9425569117

Related Articles

Back to top button