देश दुनिया

अध्‍ययन में बड़ा खुलासा- भारत में 30 अप्रैल तक 28% मामलों में नहीं थे कोरोना के लक्षण | coronavirus 28 percent of COVID 19 cases in India till April 30 are asymptomatic Study | nation – News in Hindi

अध्‍ययन में बड़ा खुलासा- भारत में 30 अप्रैल तक 28% मामलों में नहीं थे कोरोना के लक्षण

देश मेंं कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं.

भारत (India) में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (Coronavirus) के 7964 नए मामले सामने आए हैं. ये अब तक की सबसे बड़ी संख्या है. इस दौरान 265 लोगों की मौत हुई.

नई दिल्‍ली. भारत में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) की रफ्तार बढ़ती ही जा रही है. कोरोना को मात देने के लिए कई वैक्‍सीन पर परीक्षण चल रहा है. वहीं इस महामारी को लेकर कई तरह के अध्‍ययन भी सामने आ रहे हैं. हाल के एक अध्‍ययन से एक चौंकाने वाला तथ्‍य सामने आया है. दरअसल, भारत में 22 जनवरी से 30 अप्रैल के बीच कोविड-19 (COVID-19) के 40,184 पॉजिटिव केस सामने आए. इसमें से कम से कम 28 फीसदी केस ऐसे थे, जिनमें संक्रमण के लक्षण नहीं दिख रहे थे.

अध्‍ययन के अनुसार, इन 28 फीसदी लोगों में कोरोना के ना के बराबर लक्षण थे या फिर एकदम नहीं थे. ये गंभीर चिंता का विषय है. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के वैज्ञानिकों ने अन्‍य सहयोगियों के साथ इसपर अध्‍ययन भी किया है. लक्षण दिखने वाले और ना दिखने वाले दोनों तरह के पॉजिटिव केसों पर अध्‍ययन किया गया. जिसमें सामने आया कि जिन लोगों में लक्षण नहीं दिख रहे थे, वे ऐसे ही सकारात्‍मक मामलों के संपर्क में आए थे.

देश में 24 घंटे में 265 की मौत और 7964 नए केस
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 7964 नए मामले सामने आए हैं. ये अब तक की सबसे बड़ी संख्या है. इस दौरान 265 लोगों की मौत हुई. इतनी बड़ी संख्या में किसी भी दिन कोरोना के मरीजों की मौत नहीं हुई थी. इन सारी बुरी खबरों के बीच अच्छी खबर ये है कि बीते 24 घंटे में मरीजों के ठीक (Recovery Rate) होने का रिकॉर्ड भी बना है. इस दौरान 11 हज़ार से ज़्यादा मरीज ठीक हुए.रिकवरी रेट में भारी इज़ाफा

शुक्रवार को 11264 कोरोना के मरीज ठीक हुए, जो अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. अब तक देश भर में 82370 मरीज़ ठीक होकर घर वापस लौट गए हैं. भारत में अब रिकवरी रेट 47.40 पर पहुंच गई है. खास बात ये है कि इसमें हर दिन इज़ाफा हो रहा है. देश में जब पहला लॉकडाउन शुरू हुआ था तो उस वक्त मरीजों की ठीक होने की दर 7.1% थी. दूसरे लॉकडाउन में ये 11.42% तक पहुंच गया. इसके बाद इसमें और इजाफा हुआ और ये रेट 26.59 फीसदी पर पहुंच गई. 18 मई को जब लॉकडाउन का चौथा फेज शुरू हुआ तो ये आंकड़ा 38% पर आ पहुंचा. और अब ये 47 फीसदी को पार कर गिया है. आने वाले दिनों में इसमें और इजाफे की उम्मीद की जा रही है.

ये भी पढ़ें: 

नोबेल पुरस्कार विजेता ने भारत में लॉकडाउन में दी जा रही ढील पर जताई चिंता

पीएम मोदी ने देशवासियों को लिखा खत, कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई लंबी है लेकिन…

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 30, 2020, 4:20 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button