विदेश मंत्रालय में दो कोरोना पॉजिटिव केस, संपर्क में आने वाले सभी अधिकारी सेल्फ क्वारंटीन | nation – News in Hindi
विदेश मंत्रालय (Ministry of External Affairs) के दफ्तर में काम करने वाले दो लोग कोरोना पॉजिटिव केस (Coronavirus) पाए गए.
विदेश मंत्रालय (Ministry of External Affairs) के दफ्तर में काम करने वाले दो लोग कोरोना पॉजिटिव केस (Coronavirus) पाए गए.
पॉजिटिव पाए गए लीगल अफसर के संपर्क में आने वाले सभी अधिकारियों को सेल्फ क्वारंटीन में भेजा गया है. मिली जानकारी के अनुसार कंसल्टेंट विदेश मंत्रालय के मध्य यूरोप विभाग में कार्यरत था, जबकि लीगल अफसर लॉ डिवीज़न में कार्यरत थे.
इससे पहले शुक्रवार को संसद में कार्यरत राज्यसभा सचिवालय का एक अधिकारी शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था. संसदीय परिसर में कोविड-19 संक्रमण का यह चौथा मामला है. सूत्रों ने यहां यह जानकारी दी. चार में से तीन लोगों को तीन मई को संसद का कामकाज पुन: आरंभ होने के बाद संक्रमण हुआ और वे काम पर आए थे.
सूत्रों ने बताया कि निदेशक स्तर का अधिकारी और उसके परिवार के सदस्य संक्रमित पाए गए हैं. अधिकारी 28 मई को काम पर आया था. सूत्रों ने बताया कि संसदीय सौध भवन की दो मंजिल सील कर दी गई हैं. यह भवन में कार्यरत किसी अधिकारी के संक्रमित पाए जाने का दूसरा मामला है.इससे पहले संपादकीय एवं अनुवाद सेवा विभाग में काम करने वाला लोकसभा सचिवालय का एक अधिकारी संक्रमित पाया गया था. सूत्रों ने बताया कि संसद में काम करने वाला सबसे पहले संक्रमित पाया गया व्यक्ति चतुर्थ वर्ग का कर्मचारी है और वह 23 मार्च को बजट सत्र के स्थगित होने के बाद से ही घर में था. संक्रमित पाया गया एक अन्य व्यक्ति सुरक्षा अधिकारी है.
लोकसभा सचिवालय अधिकारी संक्रमित
लोकसभा सचिवालय अधिकारी के संक्रमित पाए जाने के बाद प्राधिकारियों ने काम पुन: शुरू करने से पहले पूरे परिसर को संक्रमण मुक्त (सैनेटाइज) किया था और इसके बाद भी सभी एहतियाती कदम उठाए गए.
किसी भी कर्मचारी को बिना जांच संसद भवन में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जा रही है और वाहनों को परिसर में प्रवेश करने से पहले संक्रमण मुक्त किया जा रहा है. सूत्रों ने संकेत दिया है कि संसद के सचिवालयों, अन्य शाखाओं एवं इससे लगी इमारतों में कार्य करने वाले कुछ और कर्मचारियों में भी कोरोना वायरस के लक्षण मिले हैं.
बता दें कि कृषि भवन, शास्त्री भवन और नीति आयोग समेत संसद भवन के आसपास की सरकारी इमारतों को कोविड-19 संक्रमण के मामले सामने आने की वजह से एक या दो दिन के लिए सील किया गया था. इन सरकारी इमारतों में कई मंत्रालयों एवं मंत्रियों के कार्यालय हैं. (एजेंसी इनपुट के साथ)
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 30, 2020, 11:02 AM IST