देश दुनिया

आगरा में आंधी का कहर, 3 की मौत 25 घायल, ताजमहल के मुख्य मकबरे की रेलिंग भी टूटी- Thunderstorm in Agra 3 killed 25 injured railing of Taj Mahal main mausoleum broken upas | agra – News in Hindi

आगरा में आंधी का कहर, 3 की मौत 25 घायल, ताजमहल के मुख्य मकबरे की रेलिंग भी टूटी

आगरा में आंधी ने ताजमहल को भारी नुकसान पहुंचाया है.

आगरा (Agra) में करीब 124 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से हवाएं चलीं. इस अंधड़ ने जान और माल का काफी नुकसान हुआ है.

आगरा. उत्तर प्रदेश के आगरा (Agra) में आंधी ने काफी नुकसान किया है. इस आंधी में 3 लोगों की मौत की खबर है, वहीं 25 लोग घायल हैं. उधर ताजमहल (Taj Mahal) पर भी इसका बड़ा असर देखने को मिला है. ताजमहल के मुख्य मकबरे की संगमरमर की रेलिंग इस आंधी में टूट गई है. चमेली फर्श की रेड सैंड स्टोन की रेलिंग भी टूट गई है. मामले में उच्चाधिकारियों को स्मारक नुकसान की जानकारी भेजी गई है.

आगरा में करीब 124 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से हवाएं चलीं, इस अंधड़ ने जान और माल का काफी नुकसान कर दिया है. आंधी से 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 25 घायल हैं. मरने वालों में डौकी, फ़तेहाबाद, सदर के निवासी शामिल हैं. करीब 35 मिनट तक तेज आंधी में सैकड़ों पेड़ धराशायी हो गए.

इनपुट: हिमांशु त्रिपाठी

ये भी पढ़ें:गन्ना किसानों की समस्या पर अखिलेश ने उठाए सवाल तो मंत्री ने दिया ये जवाब

वाराणसी में बड़ा हादसा, गंगा में डूब गए 5 किशोर, सभी की मौत

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए आगरा से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 30, 2020, 6:08 AM IST



Source link

Related Articles

Back to top button