छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

घासीदास नगर में पुलिस की मौजूदगी में अवैध निर्माण पर चला निगम का बुलडोजर, आवंटित जमीन से अधिक जगह पर हो रहा था निर्माण

BHILAI। नगर पालिक निगम क्षेत्र अंतर्गत अवैध निर्माण करने वालों के विरुद्ध निगम प्रशासन सख्त कदम उठा रहा है। अलाटमेंट से चार गुना अधिक जमीन पर अतिक्रमण करने वाले के खिलाफ आज तोडफ़ोड़ की कार्यवाही की गई। निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी ने अतिक्रमण करने वालों पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। जोन क्रमांक 02 वैशालीनगर क्षेत्र अंतर्गत घासीदास नगर में गुंदिया देवी पति स्व. भुनेश्वर वर्मा द्वारा आबंटन से अधिक जगह पर अतिक्रमण करते हुए निर्माण किया जा रहा था जहां निगम की टीम पहुंची और जेसीबी से अवैध रूप से निर्माण किए जा रहे दीवार को तोडऩे की कार्यवाही करते हुए एक हाईवा ईंट को जप्त किया गया। जोन 02 एआरओ संजय वर्मा ने बताया कि वार्ड 27 घासीदास नगर में गुंदिया देवी को घासीदास नगर में पूर्व में वाल्किमी आवास योजना के तहत 164 स्क्वेयर फीट भूखंड पर मकान आवंटित है, जिसे तो?कर उससे द्वारा करीब 800 स्क्वेयर फीट लगभग चार गुना अधिक जमीन पर अवैध रूप से मकान निर्माण किया जा रहा था, जिसकी जानकारी प्राप्त होने पर अवैध निर्माण को रोकने निगम की ओर से 2 बार नोटिस जारी किया गया था लेकिन निर्माण कार्य नहीं रोका गया तो 18 मई को मौके पर निगम के राजस्व विभाग की टीम पहुंची और निर्माण किए जा रहे दीवार को ध्वस्त किया गया था। इसके बाद भी गुंदिया देवी द्वारा पुन: आवंटन से अधिक जगह पर अवैध निर्माण किया गया जिसे आज पुलिस बल की उपस्थिति में दो दिवार, कॉलम व टीन शेड को जेसीबी के माध्यम से हटाने की कार्यवाही की गई। मौके से एक हाईवा ईंट जप्त किया गया। तोड़फोड़ कार्यवाही के दौरान जोन 02 की उप अभियंता निखहत सबरीन व राजस्व विभाग के व जामुल थाना का बल उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button