छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

मुख्यमंत्री पर सोशल मीडिया में युवक ने की अभद्र टिप्पणी एनएसयूआई जिलाध्यक्ष ने कार्यवाही करने सुपेला थानेदार को दिया ज्ञापन

BHILAI। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ सोशल मीडिया फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी करने को लेकर एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष आदित्स सिंह एवं भिलाई नगर युवक कांग्रेस के अध्यक्ष अफरोज खान सहित अपने अन्य पदाधिकारियों के साथ सुपेला थाना पहुंचकर उक्त युवक के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए सुपेला थाना पहुंचकर वहां के थानेदार गोपाल वैश्य को ज्ञापन सौंपा।

एनएसयूआई से मिली जानकारी के अनुसान किसी अमन मिश्रा नामक युवक द्वारा फेसबुक पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ आपत्तिजनक अभद्र टिप्पणी की है। एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष आदित्य सिंह का कहना है कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री कोरोना संक्रमण के दौर में बेहतर सूझबूझ के साथ अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे हैं। ऐसे में उनके खिलाफ फेसबुक पर अमन मिश्रा नामक युवक के द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी से न केवल कांग्रेसजन बल्कि आम जनता में भी नाराजगी का आलम है। इस तरह की हरकत अपराध की श्रेणी में आता है। आदित्य ने सुपेला थाना प्रभारी गोपाल वैश्य को ज्ञापन सौंपकर आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की मांग रखी है। टीआई गोपाल वैश्य ने मामले में जांच के बाद कार्यवाही का आश्वासन दिया है। इस दौरान एनएसयूआई के प्रदेश सचिव अभिषेक मिश्रा, भिलाई नगर युवा कांग्रेस अध्यक्ष अफरोज खान, शास्त्री हास्पिटल जीवनदीप समिति के सदस्य शरद मिश्रा उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button