जिला पंचायत सदस्य रैतू राम बघेल ने क्वारंटाइन सेंटरो का जायजा लिया

जगदलपुर :- जिला पंचायत सदस्य एवं कृषि के सभापति श्री रैतू राम बघेल के द्वारा अपने क्षेत्र तोकापाल वि. खं. के छापर भानपुरी, सिरिसगुड़ा , साकर गांव एवं कोडालूर में क्वारंटाइन सेंटरो का निरीक्षण कर मजदूरों एवं श्रमिकों से मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना। साथ ही मास्क पहनना,साबुन से हाथ धोना,एवं सामाजिक दुरी बनाकर कोरोना महामारी को फैलने से रोकने की बात कही। और दुकानों के आसपास कई ऐसे लोगों को मास का का वितरण किया गया जिसके पास मास्क उपलब्ध नहीं था ।छापर भानपुरी में कई दुकानदारों को भी रोड किनारे देखते हुए मास्क का वितरण किया गया। क्वारंटाइन सेंटरो में व्यवस्थाओ से संतुष्ट होकर अधिकारियों की तारीफ़ की।श्री बघेल ने सोशल डिक्टेशन का पालन करते हुए अधिकारियों के साथ अपने क्षेत्र में दौरे पर रहते हैं ।क्षेत्र के लोगों से आग्रह करते हैं कि लाक डाउन का पूरा का पूरा पालन करें । किसी को स्वास्थ्य कुछ समस्या होती है तो तत्काल अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर अपना इलाज करने का निर्देश गाँव के ग्रमीण लोगों को देते आ रहे हैं ।इस तरह की संज्ञान लेना श्री बघेल का एक सराहनीय कदम रहा है । इस दौरान जिला पंचायत सदस्य रैतू राम बघेल , छापर भानपुरी सरपंच जीवनाथ मौर्य , मुना कश्यप ,कोंडालूर सरपंच रामू बघेल, लोकनाथ मौर्य , जयराम मौर्य, सूदरू कश्यप,तुला राम मौर्य,अमर राणा, आयतु कूरेंगा,बुधराम मौर्य , तिरकान्त पाणिग्रही , नंदलाल सूर्यवंशी, महेंद्र ठाकुर एवं ग्राम वाशी उपस्थित थे।