Chhattisgarh- संचालनालय शासकीय कर्मचारी संघ ने छग के प्रथम मुख्यमंत्री के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

छत्तीसगढ़ संचालनालय शासकीय कर्मचारी संघ ने छग के प्रथम मुख्यमंत्री के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की।सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
छग के प्रथम मुख्यमंत्री श्री अजीत जोगी जी के दुखद निधन पर संचालनालय कर्मचारियों/अधिकारियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
शोक प्रकट करने वालों में संचनालय विभागाध्यक्ष शासकीय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष डॉ जितेंद्र सिंह ठाकुर एवं संचार प्रभारी नवीन अग्रवाल महासचिव पुरुषोत्तम पमनानी, जयंत यादव, राजेश वर्कड़े, सुनील कुमार, सीएल शर्मा, रामसागर कोसले पीआर अहीर पीआर ठाकुर , आर के जेटले, मंजू कुजूर अल्पना दाऊ , गौरी छुरा मुकेश राजपूत, मुकेश जगत रजनीश, शर्मा आदि पदाधि कारी उपस्थित रहे ।
डॉ जितेंद्र सिंह ठाकुर, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ संचनालय विभागाध्यक्ष शासकीय कर्मचारी संघ, इंद्रावती भवन
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100