लॉकडाउन की मार: अप्रैल में कोर सेक्टर का ग्रोथ -38 फीसदी के साथ रिकॉर्ड निचले स्तर पर – 8 core sector growth in april 2020 contracts by 38 percent says ministry of commerce and industry data due to lockdown | business – News in Hindi
इससे पहले मार्च में 8 कोर सेक्टर की ग्रोथ -6.5 फीसदी थी. इस दौरान जिस सेक्टर पर सबसे बुरा असर पड़ा वो सीमेंट इंडस्ट्री है. इसकी ग्रोथ -86 फीसदी घटी है. मार्च में इसकी ग्रोथ -25.1 फीसदी थी.
स्टील सेक्टर की ग्रोथ पर भी कोरोनावायरस संक्रमण की तगड़ी मार पड़ी है. अप्रैल में इसकी ग्रोथ -83.9 फीसदी रही जो मार्च में -24.1 फीसदी थी.
The growth rate of Index of Eight Core Industries for April 2020 declined by 38.1% (provisional) compared to decline of 9 percent (provisional) previous month of March 2020: Ministry of Commerce & Industry
— ANI (@ANI) May 29, 2020
यह भी पढ़ें: साल 1993 के बाद टिड्डी का बड़ा हमला, सरकार इन्हें ऐसे करेगी खत्म
>> कोर सेक्टर में ये सेक्टर शामिल हैं जिनकी ग्रोथ पर लॉकडाउन का तगड़ा असर पड़ा है
>> कोयला प्रोडक्शन की ग्रोथ अप्रैल में -15.5 फीसदी जो मार्च में 4 फीसदी थी
>> क्रूड ऑयल प्रोडक्शन की ग्रोथ अप्रैल में -6.4 फीसदी रही जो मार्च में -5.5 फीसदी थी
>> नेचुरल गैस प्रोडक्शन की ग्रोथ अप्रैल में -19.9 फीसदी रही जो मार्च में -15.1 फीसदी थी
>> रिफाइनरी प्रोडक्ट्स आउटपुट की ग्रोथ मार्च में -24.2 फीसदी रही जो मार्च में -0.5 फीसदी थी
>> फर्टिलाइजर्स प्रोडक्शन की ग्रोथ मार्च में -4.5 फीसदी रही जो मार्च में -11.9 फीसदी थी
>> बिजली उत्पादन की ग्रोथ अप्रैल में -22.8 फीसदी रही जो मार्च में -8.2 फीसदी थी
यह भी पढ़ें: 1 जून से बदल जाएगा इनकम टैक्स से जुड़ा ये फॉर्म, जानकर रहेंगे टेंशन फ्री
क्या है इन आंकड़ों का मतलब
जनवरी-मार्च 2020 चौथी तिमाही के आंकड़ों से यह अंदाजा लग रहा है कि देश की इकोनॉमी पर कोरोनावायरस संक्रमण का असर कैसा पड़ा है. देश में 25 मार्च से लॉकडाउन जारी है. तब से अब तक देश में चार चरण में लॉकडाउन लागू है. लॉकडाउन का चौथा चरण 31 मई को खत्म होने वाला है. अब अनुमान लगाया जा रहा है कि एक बार फिर इसे बढ़ाया जा सकता है.
पिछली तीन तिमाहियों के आंकड़े को देखें तो वित्त वर्ष 2019-20 की पहली तिमाही में GDP ग्रोथ 5 फीसदी था. वहीं वित्त वर्ष 2019-20 की दूसरी तिमाही GDP ग्रोथ महज 4.5 फीसदी थी. जबकि तीसरी यानी दिसंबर 2002 तिमाही में GDP ग्रोथ मामूली बढ़त के साथ 4.7 फीसदी रही. RBI ने भी अपने हालिया मॉनेटरी पॉलिसी रिव्यू में कहा था कि कोरोनावायरस महामारी की वजह से ग्रोथ को झटका लग सकता है.
यह भी पढ़ें: घटती ब्याज दरों के बीच ऐसे उठाए नए जमाने की FD का फायदा, मिलेगा मोटा मुुनाफा